अंतरराष्ट्रीय

इज़राइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में हमले किए, पांच सैनिक घायल

Published by
भाषा
Last Updated- April 02, 2023 | 9:44 AM IST

इज़राइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में रविवार तड़के कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें पांच सैनिक घायल हो गए। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

‘सीरियाई ऑबज़रवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से इज़राइली वायुसेना की ओर से नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया गया है।

एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने कई इज़राइली मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।

‘सीरियाई ऑबज़रवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि मिसाइलों ने सीरियाई सैन्य ठिकानों और ईरान से संबंधित मिलिशिया के प्रतिष्ठानों पर हमले किए, जिसमें एक शोध केंद्र भी शामिल है।

इज़राइल की ओर से हमलों को लेकर तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

First Published : April 2, 2023 | 9:44 AM IST