अंतरराष्ट्रीय

Israel-Hamas War: युद्ध में तेजी की आशंकाओं के बीच Israel पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

इजराइली सैनिकों ने गाजा शहर की घेराबंदी कड़ी कर दी है, जो क्षेत्र में शासन कर रहे हमास आतंकवादियों को खत्म करने के उनके अभियान का केंद्र बिंदु है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 03, 2023 | 11:19 PM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने शुक्रवार को इजराइल से गाजा में युद्ध में फंसे नागरिकों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास करने और उनतक मानवीय सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

उन्होंने इजराइल के आत्म रक्षा के अधिकार पर भी जोर दिया। इस बीच, क्षेत्र में संघर्ष तेज होने की बढ़ती आशंका के बीच इजराइल ने चेतावनी दी कि वह लेबनान के साथ उसकी सीमा पर हमलों के लिए हाई अलर्ट पर है।

इजराइली सैनिकों ने गाजा शहर की घेराबंदी कड़ी कर दी है, जो क्षेत्र में शासन कर रहे हमास आतंकवादियों को खत्म करने के उनके अभियान का केंद्र बिंदु है। हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया था।

इजराइली बलों ने भी आक्रामक जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों में संघर्ष छिड़ गया। संघर्ष शुरू होने के बाद से इसका अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार होने की आशंका जताई जा रही है और इजराइल बलों एवं हिज्बुल्ला आतंकवादियों के बीच सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है।

हमास के ईरान समर्थित सहयोगी हिज्बुल्ला ने गुरुवार को उत्तरी इजराइल में इजरायली सैन्य ठिकानों पर ड्रोन, मोर्टार और आत्मघाती ड्रोन से हमला किया था। इजराइली सेना ने कहा कि उसने युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टर में लगी बंदूकों से जवाबी कार्रवाई की।

सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, “आज और आने वाले दिनों में किसी भी घटना का जवाब देने के लिए हम उत्तर में हाई अलर्ट पर हैं और हमने उच्च स्तर की तैयारी कर रखी है।”

हिज्बुल्ला के साथ युद्ध इजराइल और लेबनान दोनों के लिए विनाशकारी होगा। लगभग 1,50,000 रॉकेट और मिसाइल के शस्त्रागार के साथ हिज्बुल्ला हमास से कहीं अधिक ताकतवर है। इनमें से कुछ हथियार इजराइल के अंदर हमला करने में सक्षम माने जाते हैं।

First Published : November 3, 2023 | 8:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)