facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी…नेतन्याहू ने दी चेतावनी

ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी, जिसके कारण इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों का आश्रय लेने के मजबूर होना पड़ा, वहीं ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा।

Last Updated- October 02, 2024 | 8:20 AM IST
इजराइल ने गाजा में सहायता कर्मियों पर ड्रोन हमलों को लेकर दो अधिकारियों को बर्खास्त किया , Israel fires two officials over drone attacks on aid workers in Gaza

Israel vs Iran: इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों का जिक्र करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सुरक्षा कैबिनेट बैठक की शुरुआत में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि जो भी उनके देश पर हमला करेगा, हम जवाबी हमला करेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

उन्होंने लिखा। “इज़राइल के नागरिकों अपने बयान के शुरुआत में मैं जाफ़ा में घृणित आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। जैसा कि मिसाइल हमले में हुआ था, इस आतंकवादी हमले के पीछे एक जानलेवा हाथ भी है और यह तेहरान से आया है। ”

उन्होंने कहा, “आज शाम, ईरान ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। तेहरान में शासन अपनी रक्षा करने और अपने दुश्मनों से कीमत वसूलने के हमारे दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। सिनवार और डेइफ ने इसे नहीं समझा; न ही नसरल्ला और न ही मोहसिन ने। जाहिर है, तेहरान में भी ऐसे लोग हैं जो इसे नहीं समझते हैं। हम उस नियम पर कायम रहेंगे जो हमने निर्धारित किया है…जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर जवानी हमला करेंगे।”

ईरान ने इजराइल पर दागी कई मिसाइलें

ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी, जिसके कारण इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों का आश्रय लेने के मजबूर होना पड़ा, वहीं ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा। मंगलवार देर रात तक इस हमले के कारण जान माल की क्षति के बारे में फौरन कोई जानकारी नहीं मिली है।

इजराइल ने कहा कहा कि उसने कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उसका प्रहार करने वाला तंत्र इजराइली रक्षा प्रणाली की सहायता करेगा।

ईरान ने कहा कि उसकी अधिकतर मिसाइलों ने अपने निशानों को सटीक प्रहार किया हैं ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवोलूश्यनरी गार्ड ने कहा कि उसने इजराइल के विरूद्ध जो मिसाइलें दागीं, उनमें 90 प्रतिशत निशाने पर सटीक लगी हैं।

ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि मिसाइल हमलों ने वायु एवं रडार ठिकानों के साथ साथ सुरक्षा तंत्र को निशाना बनाया जहां हमास एवं हिजबुल्ला के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हत्या की योजना बनायी गयी थी।

First Published - October 2, 2024 | 8:15 AM IST

संबंधित पोस्ट