मध्य बगदाद में ईरान समर्थित मिशिलिया के साजो सामान संबंधी मुख्यालय पर गुरुवार को किए गए हवाई हमले में संगठन के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई। मिलिशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इज़राइल-हमास जंग को लेकर पहले ही क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है और अंदेशा जताया जा रहा है कि संघर्ष आसपास के देशों में फैल सकता है।
‘पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स’ (PMF) ने एक बयान में कहा कि बगदाद में उसके उप प्रमुख (अभियान) मुश्ताक तालिब अल-सईदी या ‘अबू तकवा’ की “अमेरिका के बर्बर हमले में मौत हो गई है।” PMF मिलिशिया का एक गठबंधन है जो नाममात्र को इराकी सेना के नियंत्रण में है। यह तत्काल साफ नहीं हो सका है कि हवाई हमला किसने किया है।
अमेरिकी सेना और बगदाद में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने टिप्पणी के आग्रह पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी। मिलिशिया के दो अधिकारियों के मुताबिक, हमले में दो लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य ज़ख्मी हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अल-सईदी एक कार से मिलिशिया के अन्य अधिकारी के साथ PMF के सदस्य अल नुजबा मिलिशिया से संबद्ध मुख्यालय जा रहे थे तभी गाड़ी पर हमला हुआ और दोनों की मौत हो गई। बगदाद के फलस्तीन मार्ग पर जहां हमला हुआ है, वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इराकी जंगी जहाजों को आसमान में देखा गया।