facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

तंजानिया में चलेगी भारत की सब्सिडी!

तंजानिया का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने वाले परिवारों की हिस्सेदारी मौजूदा 6.9 फीसदी से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 75 से 80 फीसदी करना है।

Last Updated- February 17, 2025 | 11:21 PM IST

तंजानिया स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने को बढ़ावा देने के लिए भारत की एलपीजी सब्सिडी व्यवस्था को अपनाने के बारे में विचार-विमर्श कर रहा है। तंजानिया के उप-प्रधानमंत्री व ऊर्जा मंत्री डोटो मशाका बिटेको ने बताया कि उनके देश ने भारत के विनिर्माताओं को सौर ऊर्जा पैनल व उपकरणों का संयंत्र लगाने और सौर परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

तंजानिया असल में भारत का अफ्रीका में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। तंजानिया का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने वाले परिवारों की हिस्सेदारी मौजूदा 6.9 फीसदी से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 75 से 80 फीसदी करना है। इसके अलावा यह देश पनबिजली पर निर्भरता को कम करने के लिए सौर ऊर्जा के उत्पादन को 58 फीसदी से बढ़ाकर 70 फीसदी करना चाहता है।

भारत ने अपनी 70 फीसदी आबादी को खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन और तकनीक सफलतापूर्वक मुहैया कराई है। इसके अलावा बीते साल अक्टूबर में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता 200 गीगावॉट को पार कर गई है। भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट ऊर्जा गैर जीवाश्म स्रोतों से हासिल करना है।

बिटेको ने भारत यात्रा के दौरान बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘हमारे पास स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने की रणनीति है और यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता भी है। हमने हाल में क्लीन कुकिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए तंजानिया के लिए ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस ढांचे में स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को रेखांकित किया गया है। भारत के पास खाना बनाने की स्वच्छ तकनीक जैसे सौर चूल्हा और बायोगैस प्रणाली के साथ-साथ सब्सिडी तंत्र भी है। यह महत्त्वपूर्ण बात है; मेरा प्रतिनिधिमंडल और मैं इसे जानना और व्यावहारिक रूप से लागू करना चाहते हैं।’

First Published - February 17, 2025 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट