facebookmetapixel
डर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!

तंजानिया में चलेगी भारत की सब्सिडी!

तंजानिया का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने वाले परिवारों की हिस्सेदारी मौजूदा 6.9 फीसदी से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 75 से 80 फीसदी करना है।

Last Updated- February 17, 2025 | 11:21 PM IST

तंजानिया स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने को बढ़ावा देने के लिए भारत की एलपीजी सब्सिडी व्यवस्था को अपनाने के बारे में विचार-विमर्श कर रहा है। तंजानिया के उप-प्रधानमंत्री व ऊर्जा मंत्री डोटो मशाका बिटेको ने बताया कि उनके देश ने भारत के विनिर्माताओं को सौर ऊर्जा पैनल व उपकरणों का संयंत्र लगाने और सौर परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

तंजानिया असल में भारत का अफ्रीका में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। तंजानिया का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने वाले परिवारों की हिस्सेदारी मौजूदा 6.9 फीसदी से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 75 से 80 फीसदी करना है। इसके अलावा यह देश पनबिजली पर निर्भरता को कम करने के लिए सौर ऊर्जा के उत्पादन को 58 फीसदी से बढ़ाकर 70 फीसदी करना चाहता है।

भारत ने अपनी 70 फीसदी आबादी को खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन और तकनीक सफलतापूर्वक मुहैया कराई है। इसके अलावा बीते साल अक्टूबर में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता 200 गीगावॉट को पार कर गई है। भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट ऊर्जा गैर जीवाश्म स्रोतों से हासिल करना है।

बिटेको ने भारत यात्रा के दौरान बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘हमारे पास स्वच्छ ईंधन से खाना बनाने की रणनीति है और यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता भी है। हमने हाल में क्लीन कुकिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए तंजानिया के लिए ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस ढांचे में स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को रेखांकित किया गया है। भारत के पास खाना बनाने की स्वच्छ तकनीक जैसे सौर चूल्हा और बायोगैस प्रणाली के साथ-साथ सब्सिडी तंत्र भी है। यह महत्त्वपूर्ण बात है; मेरा प्रतिनिधिमंडल और मैं इसे जानना और व्यावहारिक रूप से लागू करना चाहते हैं।’

First Published - February 17, 2025 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट