अंतरराष्ट्रीय

भारतीय ड्रोन मैन्युफैक्चरर कंपनी ideaForge की अमेरिकी मार्केट में एंट्री

आइडियाफोर्ज भारत में प्राप्त अनुभव को अमेरिकी बाजार में अपने साथ ला सकता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 23, 2024 | 1:39 PM IST

भारतीय ड्रोन निर्माता कंपनी आईडियाफोर्ज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित मेहता ने कहा कि भारत के ड्रोन उद्योग ने पिछले 10 वर्षों में बड़ी ‘‘छलांग लगाई’’ है और कोविड -19 वैश्विक महामारी के बाद इसमें तेजी आई है। भारतीय ड्रोन निर्माण कंपनी आइडियाफोर्ज अमेरिकी ड्रोन बाजार में ऐसे समय में प्रवेश कर रही है जब वहां चीन में बने ड्रोन को खरीदने को लेकर अनिच्छा है।

मेहता ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारतीय ड्रोन उद्योग ने ‘‘ भारत सरकार के अनुकूल परिवेश के साथ पिछले 10 वर्षों में बड़ी छलांग लगाई है।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से इस क्षेत्र में तेजी आई है। मेहता ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वैश्विक महामारी से पहले ड्रोन के संबंध में नियम और कानून काफी सख्त थे। इससे पहले वे उपयोग तथा तैनाती के मामले में बहुत अधिक लचीलेपन की अनुमति नहीं देते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी के बाद से प्रौद्योगिकी को अपनाने का रास्ता खुला… अब लोग यथासंभव अधिक से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं।’’ मेहता ने कहा, ‘‘ इसलिए हम प्रौद्योगिकी को अपनाने की प्रबल इच्छा रखते हैं।

हम ऐसा करने के लिए बहुत अधिक नियामक समर्थन देख रहे हैं।’’ मेहता देश में विभिन्न प्रकार के ड्रोन निर्यात करने के लिए अमेरिका के विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को वह यहां वाशिंगटन डीसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आइडियाफोर्ज भारत में प्राप्त अनुभव को अमेरिकी बाजार में अपने साथ ला सकता है। मुंबई आईआईटी के एक समूह ने 2007 में आइडियाफोर्ज की स्थापना की थी।

First Published : February 23, 2024 | 1:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)