Consulate General of India in New Zealand: भारत जल्द ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक महावाणिज्य दूतावास ((consulate general)) खोलेगा। न्यूजीलैंड में बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय रहते हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
उसने कहा कि महावाणिज्य दूतावास के 12 महीने के अंदर खोले जाने और पूरी तह चालू होने की उम्मीद है। ऑकलैंड में इस समय भारत का एक वाणिज्य दूतावास है।
महावाणिज्य दूतावास के खुलने से महावाणिज्य दूत की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। इस पद पर आमतौर पर भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है।
बयान में कहा गया कि ऑकलैंड में भारतीय महावाणिज्य दूतावास खोलने से देश के राजनयिक तानबाने के विस्तार में मदद मिलेगी।
इसमें कहा गया है, ‘‘इससे भारत के रणनीतिक और वाणिज्यिक हितों को प्रोत्साहित करने और ऑकलैंड में भारतीय मूल के लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।’’
अधिकारियों ने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के करीब ढाई लाख लोग रहते हैं। इनमें 1.7 लाख लोग ऑकलैंड में रहते हैं। भारत-न्यजीलैंड व्यापार परिषद भी ऑकलैंड में स्थित है।’’ न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग वेलिंगटन में है।