अंतरराष्ट्रीय

India-UK: दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत, ब्रिटीश मंत्री तारिक अहमद तीन दिन की भारत यात्रा पर

लॉर्ड अहमद की यात्रा सोमवार से शुरू हुई जिसमें वह चेन्नई और अहमदाबाद जाएंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 08, 2024 | 7:41 PM IST

India-UK: दक्षिण एशिया मामलों के लिए ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने भारत की तीन दिन की यात्रा शुरू की। अपनी इस यात्रा के दौरान वह ब्रिटेन द्वारा वित्तपोषित दो नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी।

लॉर्ड अहमद की यात्रा सोमवार से शुरू हुई जिसमें वह चेन्नई और अहमदाबाद जाएंगे। उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से ब्रिटेन की यात्रा शुरू कर रहे हैं। विदेश कार्यालय ने कहा कि अहमद की यात्रा ब्रिटेन की दीर्घकालिक विदेश नीति के प्रमुख स्तंभ के रूप में ब्रिटेन-भारत संबंधों की मजबूती और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उनकी स्थायी साझेदारी को प्रदर्शित करती है। अहमद पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया, संयुक्त राष्ट्र मामलों के लिए राज्य मंत्री के साथ ही यौन हिंसा पर काबू के संबंध में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के विशेष प्रतिनिधि हैं।

Also read: लाल सागर में हमलों और सोमाली समुद्री डकैतों की दोहरी मार से मालवाहक जहाजों और व्यापार को संकट

अहमद ने कहा, ‘‘तमिलनाडु और गुजरात उभरती प्रौद्योगिकियों के विकास का नेतृत्व कर रहे हैं और मैं क्षेत्र में ब्रिटिश कारोबार के माध्यम से नवोन्मेष देखकर खुश हूं।’’ वह चेन्नई में तमिलनाडु राज्य योजना आयोग के साथ एक ‘हीट मिटिगेशन’ परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह ‘वाइब्रेंट गुजरात’ निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जाएंगे।

First Published : January 8, 2024 | 7:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)