पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारत ‘बॉलीवुड शैली की विचित्र पटकथा गढ़कर’ इतिहास को ‘बदलने’ की कोशिश कर रहा है। यह बयान भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई द्वारा मंगलवार को की गई उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की सेना द्वारा मरणोपरांत प्रदान किए गए पुरस्कारों की सूची का हवाला देते हुए कहा कि समझा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पड़ोसी देश के 100 से अधिक सैनिक मारे गए।
पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह ‘दुखद है कि एक परमाणु-सशस्त्र देश का सैन्य नेतृत्व गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा है।’ बयान में कहा गया है, ‘भारतीय नेतृत्व बॉलीवुड शैली की विचित्र पटकथा गढ़कर इतिहास को अपनी पसंद के अनुसार बदलने की कोशिश कर रहा है।’ इसमें कहा गया है, ‘अनावश्यक शेखी बघारना और अनुचित बयानबाजी, दक्षिण एशिया में राष्ट्रवाद का एक नया चक्र शुरू कर सकती है और शांति व स्थिरता के लिए गंभीर परिणाम उत्पन्न कर सकती है।’
उसने चेतावनी देते हुए कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों और उनके राजनीतिक नेताओं को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान की जनता और उसकी सेना अपने देश की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम और संकल्पित हैं। किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब तेजी, दृढ़ता और तीव्रता से दिया जाएगा, ऐसा जवाब जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।’