अंतरराष्ट्रीय

भारत ने कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों को किया खारिज, बताया ‘आधारहीन’

रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘ दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है।'

Published by
भाषा   
Last Updated- February 08, 2024 | 8:37 PM IST

भारत ने कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों को गुरुवार को ‘आधारहीन’ करार देते हुए इन्हें दृढ़ता से खारिज कर दिया और साथ ही जोर देकर कहा कि प्रमुख मुद्दा नई दिल्ली के आंतरिक मामलों में ओटावा का हस्तक्षेप रहा है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने कनाडा के संघीय आयोग की जांच के बारे में मीडिया में प्रकाशित खबरें देखी हैं…हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के ऐसे सभी आधारहीन आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं।’’

कनाडा के स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए कनाडा का संघीय आयोग पिछले दो आम चुनावों में ‘भारत द्वारा हस्तक्षेप’ के आरोपों की जांच करना चाहता है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘ दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है। वास्तव में, इसके विपरीत, यह कनाडा है जो हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है। हम इस मुद्दे को उनके समक्ष नियमित रूप से उठाते रहे हैं। हम कनाडा से हमारी प्रमुख चिंताओं को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आह्वान करते रहते हैं।’’

सीटीवी न्यूज की खबर के अनुसार कनाडा के संघीय आयोग के संदर्भ की शर्तें मुख्य रूप से 2019 और 2021 के संघीय चुनावों में चीन, रूस और अन्य विदेशी सरकारों या गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संभावित हस्तक्षेप की जांच करना है।

First Published : February 8, 2024 | 8:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)