भारत 2018 तक बदल सकता है वैश्विक कारोबार का परिदृश्य

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:55 PM IST

भारत अपने साथी उभरते बाजारों चीन  ब्राजील और रूस के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर कारोबार  का परिदृश्य बदल सकता है।


साथ ही 2018 तक विश्व भर के बाजारों पर इन देशों का प्रभाव ज्यादा होगा। ब्रिटेन स्थित चार्टर्ड मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट द्वारा किए गए अध्ययन में यह भविष्यवाणी की गई है कि 2018 में काम और प्रबंधन की दुनिया कैसी होगी और यह भी परीक्षण किया गया कि कंपनियां खुद को इसके लिए कैसे तैयार कर सकती हैं।


अध्ययन में 2018 में काम और प्रबंधन की दुनिया के भावी स्वरूप का ब्यौरा देते हुए कहा गया है कि भविष्य में ब्राजील, रूस, भारत और चीन जैसे देशों का व्यापार बाजार पर अपेक्षाकृत अधिक प्रभाव होगा और ये देश व्यापार का परिदृश्य बदल देंगे।

First Published : March 23, 2008 | 9:53 PM IST