अंतरराष्ट्रीय

IMF का अनुमान, 2023 में 2.5% रहेगी Pakistan की ग्रोथ रेट

आईएमएफ का यह अनुमान अन्य बहुपक्षीय एजेंसियों के अनुमान के उलट है, जिन्होंने पाकिस्तान का वृद्धि दर अनुमान काफी नीचे रखा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 11, 2023 | 5:40 PM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर 2023 में 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। आईएमएफ का यह अनुमान अन्य बहुपक्षीय एजेंसियों के अनुमान के उलट है, जिन्होंने पाकिस्तान का वृद्धि दर अनुमान काफी नीचे रखा है।

आईएमएफ की ओर से मंगलवार को जारी अक्टूबर के विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर चालू वर्ष में 2.5 प्रतिशत रहने की जबकि अगले साल यानी 2024 में पांच प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की आधा प्रतिशत की वृद्धि दर की तुलना में यह बड़ा उछाल है। यह बताता है कि आईएमएफ को भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : भारत पर भी चीन की तरह ऊंचा कर्ज, पर जोखिम कम : IMF

आईएमएफ का हालिया वृद्धि अनुमान चालू वर्ष के लिए सरकार के 3.5 प्रतिशत के वृद्धि दर के लक्ष्य से कम है। हालांकि, यह विश्व बैंक और मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के हालिया अनुमान से काफी अधिक है। विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की वृद्धि दर 1.7 प्रतिशत और अगले वर्ष में 2.4 प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी की थी।

वैश्विक संस्था ने हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में दावा किया कि उसके अनुमान अगस्त-सितंबर के आंकड़ों पर आधारित थे।

First Published : October 11, 2023 | 4:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)