अंतरराष्ट्रीय

हमास का हमला और गाजा में निर्दोषों की हत्या दोनों निंदनीय, हिंसा खत्म होनी चाहिए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘इजराइल और फलस्तीन के बीच हिंसा का यह चक्र समाप्त होना चाहिए।’

Published by
भाषा   
Last Updated- October 19, 2023 | 8:42 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इजराइल में हमास के हमले और गाजा में निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि पश्चिम एशिया में हिंसा का दौर समाप्त होना चाहिए।

राहुल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘गाजा में बच्चों सहित हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या और उनके भोजन, पानी और बिजली को काटकर लाखों लोगों को सामूहिक सजा देना मानवता के खिलाफ अपराध है। हमास द्वारा निर्दोष इजराइलियों की हत्या करना और बंधक बनाना एक अपराध है और इसकी भी निंदा की जानी चाहिए।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘इजराइल और फलस्तीन के बीच हिंसा का यह चक्र समाप्त होना चाहिए।’ हमास के चरमपंथथियों ने सात अक्टूबर को इजराइल में भीषण हमला किया था जिसमें 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके बाद इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले किए जिसमें करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

First Published : October 19, 2023 | 8:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)