facebookmetapixel
Elon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफाडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो गया? जानिए ऐसा क्यों होता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं

यूनान: 600 दमकल गाड़ियां, आग बुझाने में लगे बारिश कराने वाले कई विमान; 9वें दिन भी धधक रहे जंगल

यूनान: तीसरी बड़ी जंगल की आग शनिवार को एंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप पर शुरू हुई और रविवार को भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका

Last Updated- August 27, 2023 | 5:06 PM IST
Forest Fire

बारिश कराने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों के बेड़े के साथ कई यूरोपीय देशों के जवानों समेत 600 से अधिक दमकल वाहन यूनान के तीन जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिये जद्दोजहद में हैं। इनमें से दो जंगल पिछले कई दिनों से धधक रहे हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि देश के उत्तरपूर्वी क्षेत्रों – एवरोस और एलेक्जेंड्रोपोलिस – के जंगलों में लगी जबरदस्त आग के कारण करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। आग नौवें दिन भी जारी रही। उन्होंने बताया कि यह आग यूरोपीय संघ के किसी देश में लगी अब तक की सबसे बड़ी जंगल की आग में से एक है। इस दावानल ने जंगल के एक बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है और एलेक्जेंड्रोपोलिस शहर के बाहरी इलाकों में घरों को जला दिया है।

दमकल विभाग ने बताया कि रविवार को 295 दमकलकर्मी, सात विमान और पांच हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने में लगे हुये थे । यूरोपीय संघ की कॉपरनिकस आपातकालीन प्रबंधन सेवा ने रविवार को बताया कि जंगल की आग ने 77,000 हेक्टेयर (770 वर्ग किलोमीटर) भूमि को झुलसा दिया है और 120 सक्रिय हॉटस्पॉट बन गये हैं। कॉपरनिकस यूरोपीय संघ के अंतरिक्ष कार्यक्रम का पृथ्वी अवलोकन घटक है और मैपिंग डेटा प्रदान करने के लिए उपग्रह चित्रों का उपयोग करता है।

यूनान की राजधानी के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर, एक और बड़ी जंगल की आग कई दिनों से धधक रही है, जिससे घर झुलस गए हैं और एथेंस के पास आखिरी हरे क्षेत्रों में से एक, माउंट परनिथा पर राष्ट्रीय उद्यान में आग लग गई है।

दमकल विभाग ने कहा कि 260 अग्निशामक, एक विमान और तीन हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। तीसरी बड़ी जंगल की आग शनिवार को एंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप पर शुरू हुई और रविवार को भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका । 73 दमकल गाड़ियों, दो विमानों और दो हेलीकॉप्टरों के जरिये आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है । इस बात का संदेह है कि बिजली गिरने से जंगल में आग लगी।

First Published - August 27, 2023 | 5:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट