वैश्विक शेयर बाजारों में रौनक लौटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:01 PM IST

बेयर स्टीयर्न्स के अधिग्रहण के लिए जेपी मॉर्गन की ओर से प्रस्तावित रकम को बढ़ाए जाने की खबर के बाद यूरोप और एशिया समेत विश्व भर के शेयर बाजारों में रोनक देखी गई।


खासतौर पर एशियाई शेयर बाजारों ने पिछले पांच हफ्तों में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। न्यूयार्क के डाउ जोंस स्टॉक्स 600 सूचकांक 2.6 फीसदी ऊपर रहा।वहीं दूसरी ओर लंदन के एफटीएसई 100 सूचकांक में 3.1 फीसदी की बढ़त देखी गई तो जर्मनी का डीएएकस सूचकांक 2.8 फीसदी चढ़ा।


एमएससीआई एशिया पैसिफिक सूचकांक में तो 14 फरवरी के बाद अब तक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। यह सूचकांक 3.1 फीसदी ऊपर बंद हुआ।हांगकांग के हेंग सेंग सूचकांक में भी 6.4 फीसदी की मजबूत बढ़त दर्ज की गई।

First Published : March 25, 2008 | 9:47 PM IST