अंतरराष्ट्रीय

G7 ने यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाकर 39 अरब डॉलर की

Published by
भाषा
Last Updated- February 24, 2023 | 9:20 AM IST

जी7 देशों के वित्त मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के लिए इस समूह की ओर से आर्थिक सहायता बढ़ाकर 39 अरब डॉलर करने की घोषणा की और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मार्च तक इस देश को नया वित्तीय पैकेज देने का आह्वान किया ताकि उसे रूस के हमले के प्रभाव से निपटने में मदद मिल सके।

जी7 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों ने रूसी हमले के एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर यूक्रेन की आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गिई मार्चेंको ने डिजिटल माध्यम से हिस्सा लिया।

जी7 के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के प्रमुख जी20 की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हैं। जी7 के वित्त मंत्रियों ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम आईएमएफ और यूक्रेन से मार्च तक भरोसेमंद, पूर्ण वित्तपोषित, उपयुक्त आईएमएफ कार्यक्रम को सामने लाने की अपील करते हैं।’’

बयान के अनुसार जी7 अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर यूक्रेन की अत्यावश्यक लघुकालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

बयान में कहा गया है, ‘‘2023 के लिए यूक्रेन सरकार की जरूरतों के आधार पर हमने बजट एवं आर्थिक सहयोग संबंधी अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाकर 39 अरब डॉलर कर दी है।’’ जी7 में फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, कनाडा, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

First Published : February 24, 2023 | 9:20 AM IST