अंतरराष्ट्रीय

इजराइली हमलों में चार विदेशी सहायता कर्मियों, वाहन चालक की मौत

हमला करने वाले की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी और इजराइली सेना ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 02, 2024 | 1:43 PM IST

गाजा में इजराइल के हमलों में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ के लिए काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मियों और उनके फलस्तीनी वाहन चालक की मौत हो गई। गाजा के चिकित्सकीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन सहायता कर्मियों और वाहन चालक ने पोत से उत्तरी गाजा भेजे गए खाद्य सामग्री और अन्य राहत सामग्री को पहुंचाने में मदद की, जिसके बाद हुए इजराइली हमले में उनकी मौत हो गई।

वीडियो फुटेज में मध्य गाजा शहर दीर अल-बलाह के अल-अक्सा मार्टर्स अस्पताल में पांच शव नजर आ रहे हैं। चिकित्साकर्मियों ने मृतकों में से तीन के पासपोर्ट दिखाए, जिनके अनुसार, वे ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड के नागरिक थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि चौथा सहायता कर्मी किस देश का नागरिक था।

शवों को अस्पताल लाने वाले दल में शामिल ‘ ‘पैलिस्टिनीअन रेड क्रीसेंट’ के एक चिकित्साकर्मी महमूद साबित ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि सहायता कर्मियों ने साइप्रस से पोत के जरिए कुछ घंटों पहले आई राहत सामग्री को पहुंचाने के बाद जब उत्तरी गाजा को पार किया, उसके तुरंत बाद उनकी कार पर इजराइली हमला हुआ।

हमला करने वाले की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी और इजराइली सेना ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। सोमवार को आए सहायता पोतों के जरिए लगभग 400 टन खाद्य सामग्री और राहत सामग्री भेजी गई जिसका प्रबंध संयुक्त अरब अमीरात और जाने माने शेफ जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ ने किया था।

First Published : April 2, 2024 | 1:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)