फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है। मस्क पहले पायदान से फिसल कर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब Bernard Arnault को मिला है।
दुनिया के प्रमुख लग्जरी प्रोडक्ट ग्रुप लुई विटॉन मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault), 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट पर पहले पायदान पर आ गए हैं। वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ घटकर 181.3 अरब डॉलर रह गई है।
बता दे, Tesla के CEO और सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे। साल 2021 में उन्होंने एमेजॉन के जेफ बेजोस की जगह ली थी।
इस समय जेफ बेजोस 113.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
वहीं भारत के बिजनेसमैन गौतम अदाणी, 134.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं इस लिस्ट में एक और भारतीय बिजनेसमैन का नाम भी शामिल है। वो दूसरे भारतीय बिजनेसमैन हैं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जो कि 92.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं।
टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में ये नाम भी शामिल
फोर्ब्स की अमीरों की इस लिस्ट में एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 116.17 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं। दिग्गज निवेशक माने जाने वाले वॉरेन बफे 108.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं बिल गेट्स 107.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर काबिज सातवें नंबर पर हैं लैरी एलिसन जिनकी नेटवर्थ 105.7 अरब डॉलर है। वहीं 81.8 अरब डॉलर संपत्ति के साथ कार्लोस स्लिम हेलू नौवें स्थान और स्टीव बॉल्मर लिस्ट में 10वें नंबर पर मौजूद हैं।