अंतरराष्ट्रीय

Eid-Ul-Fitr 2023: ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने ब्रिटेन और दुनियाभर के मुसलमानों को दी ईद की मुबारकबाद

Published by
भाषा
Last Updated- April 21, 2023 | 4:21 PM IST

प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने ब्रिटिश मुस्लिम समुदाय को और दुनियाभर के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी है। ईद उल फितर से पहले गुरुवार रात को जारी संदेश में सुनक ने कहा कि वह ब्रिटिश मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों का ईद मनाने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास डाउनिंग स्ट्रीट में हर साल ईद की दावत दी जाती है। यहां अन्य समुदायों के त्योहारों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

सुनक ने कहा, ‘‘रमजान खत्म होने जा रहा है और मैं ईद उल फितर के मौके पर ब्रिटेन के और पूरी दुनिया के मुसलमानों को अपनी दिली मुबारकबाद देना चाहूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह देश में मुस्लिम समुदाय के अतुल्य योगदान की प्रशंसा करते हैं।

First Published : April 21, 2023 | 4:21 PM IST