अंतरराष्ट्रीय

Donald Trump ने ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को बताया ‘अपमानजनक’, जानें क्यों कहा ऐसा

ट्रंप का यह बयान दरअसल ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ईसाई परंपरा "द लास्ट सपर" का मजाक बनाने आरोप के बीच आया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 30, 2024 | 10:21 AM IST

अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी (Olympics opening ceremony) की आलोचना करते हुए इसे “अपमानजनक” बताया है। ट्रंप का यह बयान दरअसल ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ईसाई परंपरा “द लास्ट सपर” का मजाक बनाने आरोप के बीच आया है।

बता दें कि द लास्ट सप्पर (The Last Supper) को यीशु मसीह द्वारा खाया गया अंतिम भोजन कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यीशु ने विश्वासघात और गिरफ्तारी से पहले अपने शिष्यों के साथ खाया था।

आलोचक उद्घाटन समारोह की उस दृश्य के लिए आलोचना कर रहे हैं जिसके बारे में उनका मानना है कि इसमें लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ का मजाक उड़ाया गया है।

इस साल 5 नवंबर के आम चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रम्प ने सोमवार रात फॉक्स न्यूज पर ‘द इंग्राहम एंगल’ को बताया, “मुझे लगता है कि ओलम्पिक की ओपनिंग सेरेमनी पूरी तरह अपमानजनक है।”

डोनाल्ड ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”मैं बहुत खुले विचारों वाला हूं। लेकिन मुझे लगता है, जो ओपनिंग सेरेमनी में हुआ वह अपमानजनक था।

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी उद्घाटन समारोह की आलोचना की। जॉनसन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ लास्ट सपर का मजाक उड़ाना ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह को देखने वाले दुनिया भर के ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए हैरानी भरा और अपमानजनक था।’’

उन्होंने कहा,‘‘आज हमारी आस्था और पारंपरिक मूल्यों पर किए जा रहे प्रहार की कोई सीमा नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि सच्चाई और सदाचार की हमेशा जीत होगी। रोशनी अंधेरे में उजाला बिखेरती है और अंधेरा उस पर कभी काबू नहीं पा सका है।

First Published : July 30, 2024 | 10:13 AM IST