अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब पहुंचे ट्रंप, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत; गाजा युद्ध और व्यापार पर हुई अहम वार्ता

ट्रंप सऊदी अरब की राजधानी के किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने एयर फोर्स वन विमान से उतरे। इस दौरान युवराज सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 13, 2025 | 11:29 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे। उन्होंने युवराज मोहम्मद बिन सलमान से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म कराने, गाजा में युद्ध समाप्त कराने और तेल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के अमेरिका के प्रयासों को लेकर बातचीत की। 

ट्रंप सऊदी अरब की राजधानी के किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने एयर फोर्स वन विमान से उतरे। इस दौरान युवराज सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता रियाद हवाई अड्डे पर एक बड़े हॉल में गए, जहां ट्रंप और उनके साथ आए लोगों को परंपरागत अरेबिक कॉफी परोसी गई। ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान जब रियाद पहुंचा, तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 विमानों ने उसे एस्कॉर्ट किया। 

सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल-फालिह ने कहा, ‘जब सऊदी और अमेरिकी मिलते हैं, तो बहुत अच्छी चीजें होती हैं। ऐसा अक्सर नहीं होता, लेकिन बड़ी चीजें होती हैं।’ट्रंप की यात्रा में उनका कार्यक्रम सऊदी अरब के बाद कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने का है। इन सभी जगहों पर ट्रंप के दो बड़े बेटों द्वारा संचालित ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन बड़ी रियल एस्टेट परियोजनाओं का निर्माण कर रही है। इनमें जेद्दाह में एक बहुमंजिला टावर, दुबई में एक लक्जरी होटल और कतर में एक गोल्फ कोर्स तथा विला कॉम्प्लेक्स शामिल हैं।  भाषा

First Published : May 13, 2025 | 10:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)