अंतरराष्ट्रीय

Singapore में इंडियन फूड सप्लाई करने वाली कंपनी पर लगा जुर्माना, कॉकरोच बना वजह

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार के मुताबिक सुवई फूड्स पर आरोप है कि वह अपने परिसर में सफाई मानकों को सुनिश्चित करने में विफल रहा और कई खामियां पाईं गईं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 27, 2023 | 5:11 PM IST

सिंगापुर की एक भारतीय खाद्य आपूर्ति कंपनी को बुधवार को अपने परिसर को साफ रखने में विफल रहने के तीन आरोपों का सामना करना पड़ा क्योंकि कथित तौर पर परिसर में चटनी के पैकेटों और रोटी बनाने वाले क्षेत्र में कॉकरोच मिले थे।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार के मुताबिक सुवई फूड्स पर आरोप है कि वह अपने परिसर में सफाई मानकों को सुनिश्चित करने में विफल रहा और कई खामियां पाईं गईं।

आरोप पत्र के मुताबिक परिसर में सुवई नारियल चटनी के पैकेट वाली टोकरी में, रोटी बनाने वाले क्षेत्र में और खाद्य प्रसंस्करण मशीन सहित विभिन्न हिस्सों में जीवित कॉकरोच मिले।

कंपनी के पंजीकृत माल वाहन के पीछे भी कथित तौर पर तीन जीवित कॉकरोच मिले थे। मीडिया की खबरों के मुताबिक परिसर में कथित तौर पर फर्श के टाइल्स टूटे हुए थे और गंदे थे। इसके कार्यालय के स्थान को पैकिंग क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बदलाव किया गया था। सुवई फूड्स की स्थापना 2012 में सिंगापुर में हुई थी और यह शाकाहारी तथा हलाल उत्पाद बेचता है।

सिंगापुर खाद्य एजेंसी के अभियोजक ने कहा कि वह प्रत्येक आरोप के लिए जुर्माना मांगेगा। जनवरी में मामले की दोबारा सुनवाई होने की उम्मीद है। सुवई फूड्स को अगर सफाई रखने में असफल होने का दोषी ठहराया जता है तो उस पर 5,000 सिंगापुरी डॉलर (करीब 3.15 लाख भारतीय रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

First Published : December 27, 2023 | 5:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)