अंतरराष्ट्रीय

सिंगापुर में भारतीय मूल के सुरक्षाकर्मी को धक्का मारने पर चीनी नागरिक को छह हफ्ते की जेल

वकील ने कहा, इतनी ताकत से गाड़ी पर चोट मारी गयी थी कि वांग लिन को कार के अंदर उसका कंपन महसूस हुआ

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2023 | 7:29 PM IST

सिंगापुर में भारतीय मूल के 56 वर्षीय सुरक्षा अधिकारी को धक्का देकर उसे जख्मी करने के जुर्म में सोमवार को एक चीनी नागरिक को छह हफ्ते की जेल की सजा सुनायी गयी। सौ से अधिक कंपनियों के निदेशक वांग लिन (42) ने छह नवंबर, 2021 को यूनाइटेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल के बाहर प्रकाश गोविंदन दामोदरन पर हमला करने का गुनाह कबूल कर लिया। इस हमले में दामोदरन की कलाई की हड्डी टूट गयी थी।

बचाव पक्ष के वकील एस एस ढिल्लों ने अदालत से कहा कि उनका मुवक्किल वांग अपनी पत्नी एवं बेटी को लाने शॉपिंग मॉल गया था और चूंकि उस वक्त वर्षा हो रही थी, ऐसे में वह मॉल के समीप ही एक लेन में गाड़ी ले गया ताकि उसका परिवार भीग न जाए। ढिल्लों ने कहा कि सड़क पर खड़े प्रकाश ने वांग को रुकने का इशारा किया।

द स्ट्रेट टाईम्स अखबार के मुताबिक ढिल्लों ने कहा, ‘वांग ने जैसा कि हमें बताया कि जब पीड़ित उस पर चिल्लाया और उसे इशारा किया तो वह चकित रह गया। एक समय तो पीड़ित ने वांग की गाड़ी पर चोट भी मारी।’

वकील ने कहा, ‘इतनी ताकत से गाड़ी पर चोट मारी गयी थी कि वांग लिन को कार के अंदर उसका कंपन महसूस हुआ।’ उन्होंने बताया कि वांग गाड़ी से निकलकर सुरक्षाकर्मी से बहस में उलझ गया। उनके अनुसार वांग ने दोनों हाथों से सुरक्षा अधिकारी की छाती में धक्का मारा जिससे वह पीछे गिर गया।

सिंगापुर के स्थायी निवासी वांग को इस घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया और अप्रैल, 2022 में अदालत में उसे अभ्यारोपित किया गया।

First Published : August 28, 2023 | 7:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)