अंतरराष्ट्रीय

चीन ने लोन रेट में नहीं किया बदलाव, रियल एस्टेट सेक्टर में दबाव जारी

चीन के केंद्रीय बैंक ने एक वर्षीय मध्यम अवधि के कर्ज के लिए अपनी उधारी दर को 2.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका इस्तेमाल अन्य ऋण दरों के लिए मानक के रूप में किया जाता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 17, 2024 | 4:51 PM IST

चीन के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को प्रमुख ऋण दर में कोई बदलाव नहीं किया। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मई के आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्रों में लगातार कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। इसके बावजूद कर्ज को सस्ता नहीं किया गया है।

चीन के केंद्रीय बैंक ने एक वर्षीय मध्यम अवधि के कर्ज के लिए अपनी उधारी दर को 2.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका इस्तेमाल अन्य ऋण दरों के लिए मानक के रूप में किया जाता है।

केंद्रीय बैंक का यह फैसला विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक है, क्योंकि चीन ने पहले से ही निचली ब्याज दरों में और कटौती करने के बजाय उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है।

चीन की सरकार ने सोमवार को बताया था कि मई में कारखाना उत्पादन घटकर 5.6 प्रतिशत रह गया, जो अप्रैल में 6.7 प्रतिशत था।

First Published : June 17, 2024 | 4:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)