facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

शेवरॉन कॉरपोरेशन एशिया में लगाएगी दो नई गैस परियोजनाएं

Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी शेवरॉन कॉरपोरशन एशिया में दो नई गैस परियोजनाएं लगाएगी।


गैस की बढ़ती कीमतों और मांग को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। शेवरॉन के अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड में 120 अरब डॉलर की दो गैस  परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और एक तरलीकृत प्राकृतिक गैस परियोजना शुरु करने की भी योजना है, जो उत्तर पश्चिमी एशिया स्थित व्हीटस्टोन से गैस का इस्तेमाल करेगी।


शेवरॉन पहले से ही उत्तर पश्चिमी आस्ट्रेलिया की एक बड़ी गैस परियोजना गॉरगन एलएनजी के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में प्लेटांग गैस परियोजना थाईलैंड के खाड़ी क्षेत्र में कंपनी की प्रसंस्करण  क्षमता क ो 42 करोड़ क्यूबिक फीट बढ़ा देगी।


शेवरॉन के एशिया प्रशांत क्षेत्र में उत्पादन और अन्वेषण अध्यक्ष जिम ब्लैकविल ने बताया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के तेल और गैस के सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में उभरने का अनुमान है।


अगर 20वीं सदी तेल का युग थी तो 21वीं सदी प्राकृतिक गैस का युग बन कर उभर रही है। एशियाई क्षेत्र की जबर्दस्त आर्थिक प्रगति और प्रदूषण रहित ईंधन की मांग को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का अनुमान है कि वर्ष 2015 तक एलएनजी की मांग दोगुना बढ़कर 40 करोड़ क्यूबिक टन पहुंच जाएगी। 


शेवरॉन ने यह जानकारी भी दी कि उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पिबारा में स्थित व्हीटस्टोन की शुरुआती क्षमता सालाना 50 लाख टन होगी जिसे बाद में  बढ़ाया जा सकता है।


पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया प्राकृतिक गैस में काफी समृध्द है और यहां कईं एलएनजी विकास  परियोजनाएं चल रही हैं।

First Published - March 10, 2008 | 9:07 PM IST

संबंधित पोस्ट