अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद पुलिस को रोकने के आरोप में इमरान खान और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ सोमवार को रेस कोर्स पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) नदीम ताहिर की शिकायत पर दर्ज किया गया

Published by
भाषा
Last Updated- March 07, 2023 | 10:40 AM IST

इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ तोशाखाना मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को अदालती आदेश को लागू करने से रोकने करने के लिए मामला दर्ज किया।

इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने के लिए उनके लाहौर आवास पर पहुंची, लेकिन टीम इस आश्वासन के बाद वापस लौट गई कि वह (इमरान खान) सात मार्च को अदालत में पेश होंगे।

लाहौर में खान के जमां पार्क आवास के बाहर पुलिस को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

खान (70) तोशाखाना (सरकारी खजाना) से रियायती मूल्य पर प्रधानमंत्री के रूप में प्राप्त एक महंगी ‘ग्रैफ’ कलाई घड़ी सहित अन्य उपहार लाभ के लिए बेचने को लेकर निशाने पर रहे हैं।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के मुताबिक, खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ सोमवार को रेस कोर्स पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) नदीम ताहिर की शिकायत पर दर्ज किया गया।

First Published : March 7, 2023 | 8:19 AM IST