अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा के लिए इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर लगाए जाने वाले सीमा शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार युद्ध गहराने के आसार बनते दिख रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि शुल्क वृद्धि का यह फैसला बुधवार से ही लागू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि शुल्क में वृद्धि कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार के अमेरिका को बेची जाने वाली बिजली की कीमतें बढ़ाने की प्रतिक्रिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट में कहा, ‘मैंने अपने वाणिज्य मंत्री को कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्देश दिया है। वह दुनिया में कहीं भी सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है।’
ट्रंप की इस सोशल मीडिया पोस्ट के आते ही अमेरिकी शेयर बाजार में फौरी गिरावट देखने को मिली। शुल्क युद्ध गहराने की धमकियों से शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बाद ट्रंप पर यह दिखाने का दबाव है कि उनके पास अर्थव्यवस्था को मंदी में धकेलने के बजाय इसे बढ़ाने की एक वैध योजना है।