भारत की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था उसे कनाडा की कंपनियों के निवेश का पसंदीदा गंतव्य बना रही है।
कनाडा स्थित भारतीय उच्चायुक्त आर एल नारायण ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाएं और अनेकता में एकता का सिध्दांत है। उन्होंने कहा कि वे एक विश्वास भरा भारत देखते हैं।
युवा भारत अगले पांच साल के दौरान आठ प्रतिशत से अधिक विकास दर हासिल करने के लिए तैयारहै। नारायण ने जोर देकर कहा कि भारत को बुनियादी ढांचा बिजली संचार और शिक्षा क्षेत्रों में और अधिक निवेश की आवश्यकता है।