अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में हुई छंटनी का घाव भरेगा कनाडा, H-1B वीजा के लिए नए ऐलान से कई भारतीयों का भी होगा फायदा

कनाडा की सरकार एक ‘ओपन वर्क-परमिट स्ट्रीम’ तैयार करेगी जिसके तहत 10,000 अमेरिकी H-1B वीजा धारक कनाडा में काम कर सकते हैं

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 5:28 PM IST

कनाडा ने अमेरिका के 10,000 H-1B वीजा धारकों को अपने देश में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए एक नई ‘ओपन वर्क-परमिट स्ट्रीम’ की ऐलान किया है। इस कदम से हजारों भारतीय टेक प्रोफेशनल्स को लाभ हो सकता है।

कनाडा विविध उभरती प्रौद्योगिकियों में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है और उसे उम्मीद है कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा बड़े स्तर पर की गयी छंटनी से प्रभावित प्रोफेशनल्स उसके इस कार्यक्रम की ओर आकर्षित होंगे।

H-1B वीजा गैर-आव्रजन वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां तकनीकी विशेषज्ञता वाले व्यवसायों में विदेशी कर्मियों की भर्ती कर सकती हैं। आईटी कंपनियां हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं।

आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को कहा कि कनाडा की सरकार 16 जुलाई तक एक ‘ओपन वर्क-परमिट स्ट्रीम’ तैयार करेगी जिसके तहत 10,000 अमेरिकी H-1B वीजा धारक कनाडा में काम कर सकते हैं।

Also read: टॉप आठ शहरों में 8 फीसदी बढ़ी घरों की बिक्री, पुणे की रफ्तार सबसे तेज: रिपोर्ट

मंत्रालय ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों के परिजनों को भी अध्ययन या कामकाज की अनुमति देगा।

First Published : June 28, 2023 | 5:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)