अंतरराष्ट्रीय

‘आतंकवादियों-चरमपंथियों के लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ बन रहा है Canada’: विदेश मंत्रालय

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 21, 2023 | 5:17 PM IST

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद के बीच विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई सरकार के ज्यादातर आरोप राजनीति से प्रेरित है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कनाडा सरकार ने हम पर आरोप लगाया है और उन आरोपों के आधार पर कदम उठाए हैं। हमारे दृष्टिकोण से कनाडाई सरकार के आरोप ज्यादातर राजनीति से प्रेरित हैं।”

वीजा को लेकर क्या स्थिति ?

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग, वाणिज्य दूतावास वीजा आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में असमर्थ है क्योंकि सुरक्षा मुद्दों के कारण कामकाज बाधित हुआ है।

‘कनाडा को अपनी छवि को लेकर होना चाहिए चिंतित’

प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान की चिंता को लेकर अगर किसी देश को चिंतित होना चाहिए तो वह कनाडा है। उन्हें आतंकवादियों, चरमपंथियों और संगठित अपराध के लिए एक सुरक्षित ठिकाने के रूप में बनने को लेकर चिंतित होना चाहिए। कनाडा को अपनी वैश्विक स्थिति के बारे में सोचने की जरूरत है।”

क्या है भारत-कनाडा विवाद का मामला?

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है। जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद पैदा हुआ।

भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

First Published : September 21, 2023 | 5:12 PM IST