facebookmetapixel
निर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिक

Australia Election: पीएम एंथनी अल्बनीज़ की लगातार दूसरी ऐतिहासिक जीत, कहा “विभाजन नहीं, एकता चुनी देश ने”

लेबर पार्टी प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) की 150 में से कम से कम 85 सीटें जीतने की राह पर है, जो पूर्ण बहुमत (76 सीटें) से काफी अधिक है।

Last Updated- May 04, 2025 | 6:28 PM IST
Australian PM Anthony Albanese
ऑस्ट्रेलिया के पुन: निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़

ऑस्ट्रेलिया के फिर से निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि मतदाताओं ने “विभाजन के बजाय एकता” को चुना है। यह बयान तब आया जब उनकी मध्य-वामपंथी लेबर पार्टी ने दुर्लभ दूसरी बार सत्ता में वापसी की और ऐतिहासिक रूप से अतिरिक्त सीटें भी हासिल कीं – जो ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में दशकों में नहीं देखा गया।

ऑस्ट्रेलिया के चुनावों में लेबर पार्टी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहले से बढ़ी सीटें

लेबर पार्टी प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) की 150 में से कम से कम 85 सीटें जीतने की राह पर है, जो पूर्ण बहुमत (76 सीटें) से काफी अधिक है। पिछली संसद में पार्टी के पास 78 सीटें थीं। दूसरे कार्यकाल में सीटें बढ़ाना ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक रूप से असामान्य है।

एंथनी अल्बनीज़ ने अपनी मंगेतर जोडी हेडन के साथ लीकार्ड (Leichhardt) के एक कैफे में समर्थकों और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा:
“ऑस्ट्रेलियाई जनता ने विभाजन के बजाय एकता को चुना… हम अपने दूसरे कार्यकाल में भी उतनी ही अनुशासित और संगठित सरकार होंगे, जितनी पहले कार्यकाल में थे।”

Trump Tariff का ऑस्ट्रेलिया के चुनाव पर असर

कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स ने इस जीत का श्रेय मतदाताओं की स्थिरता की चाह को दिया, खासकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के प्रभाव के बीच। चाल्मर्स ने कहा, “यह हमारी सबसे आशावादी अपेक्षाओं से भी परे था”। 
उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन तनाव जैसे वैश्विक जोखिमों के बीच ऑस्ट्रेलियाई जनता ने निरंतरता को चुना।

बुरी तरह हारा विपक्ष, कैसे है कनाडा चुनाव से समानता?

विपक्षी नेता पीटर डटन अपनी सीट हार गए और उनकी कंजरवेटिव गठबंधन महज 37 सीटों पर सिमट गया। यह हाल ही में कनाडा में हुई राजनीतिक गिरावट जैसा है, जहां कंजरवेटिव नेता पियरे पोएलिएवर भी अमेरिकी व्यापार अव्यवस्थाओं के बाद सीट हार गए।

लेबर पार्टी ने डटन के गठबंधन को अमेरिकी राजनीति से जोड़ते हुए आलोचना की, खासकर ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क के नेतृत्व वाले विवादास्पद “Department of Government Efficiency (DOGE)” से कथित संबंधों को लेकर।

“DOGE-y डटन” और परमाणु ऊर्जा पर विवाद

लेबर पार्टी ने डटन को “DOGE-y Dutton” करार देते हुए उनके परमाणु ऊर्जा प्रस्तावों की आलोचना की। विपक्ष ने सात परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का वादा किया था, लेकिन किसी भी प्रस्तावित स्थान पर प्रचार नहीं किया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में कोई परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है।

लेबर ने डटन पर सांस्कृतिक संघर्ष भड़काने का भी आरोप लगाया, जब उन्होंने केवल राष्ट्रीय ध्वज के सामने खड़े होने की कसम खाई – जिसे स्वदेशी ऑस्ट्रेलियनों को अलग-थलग करने वाला कदम माना गया। इसके विपरीत, अल्बनीज़ हमेशा राष्ट्रीय और स्वदेशी दोनों झंडों के साथ नजर आते हैं।

वैश्विक प्रतिक्रियाएं और राजनयिक संवाद

अल्बनीज़ ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी। इसके बाद उन्हें यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के संदेश प्राप्त हुए।

उन्होंने यह भी कहा कि वह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बातचीत करेंगे।

राजनीतिक अस्थिरता से स्थिरता की ओर

अल्बनीज़ 2004 में जॉन हॉवर्ड के बाद लगातार दो चुनाव जीतने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं। हॉवर्ड ने 11 वर्षों तक नेतृत्व किया था लेकिन 2007 में अपनी सीट और सत्ता दोनों गंवा दी थीं – जो अब डटन के साथ भी हुआ है।

हॉवर्ड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छह प्रधानमंत्री देखे हैं, जिनमें से एक ने दो बार कार्यकाल संभाला। अल्बनीज़ की पुनः चुनावी जीत देश में संभावित राजनीतिक स्थिरता की ओर संकेत करती है।

कौन है ऑस्ट्रेलिया के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले एंथनी अल्बनीज़ 

ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ का राजनीतिक और व्यक्तिगत सफर एक प्रेरणादायक कहानी है – एक ऐसा नेता जो सार्वजनिक आवास में पला-बढ़ा, और आज देश की बागडोर संभाल रहा है।

23 मई 2022 को अल्बनीज़ ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले उन्होंने उप प्रधानमंत्री, प्रतिनिधि सभा के नेता, बुनियादी ढांचा मंत्री और संचार मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले हज़ारों किलोमीटर की सड़कें और रेल परियोजनाएं शुरू कीं, और हाई-स्पीड नेशनल ब्रॉडबैंड नेटवर्क की शुरुआत की।

उनकी नेतृत्व क्षमता, जो विभिन्न हितधारकों, व्यवसायों और समुदायों को साथ लाने में दिखी, ने उन्हें देश के आर्थिक और सामाजिक विकास का प्रतीक बना दिया। 1996 में एंथनी ने सिडनी के ग्रेन्डलर क्षेत्र से संसद में प्रवेश किया और 2019 में उन्हें सर्वसम्मति से ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी का नेता चुना गया।

साधारण शुरुआत, असाधारण संकल्प

एंथनी की परवरिश सिडनी के एक काउंसिल हाउसिंग में हुई, जहां उनकी मां मैरीऐन ने उन्हें एकल माता-पिता के रूप में पाला। वह विकलांगता पेंशन पर जीवनयापन करती थीं, और यही संघर्ष अल्बनीज़ के भीतर सेवा और बदलाव की भावना का स्रोत बना।

“मेरी मां ने मुझे अकेले पाला। 1963 में यह एक साहसिक फैसला था। उनका सपना था कि मेरी जिंदगी उनकी जिंदगी से बेहतर हो, और आज अगर मैं प्रधानमंत्री बना हूं, तो उसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है।”

अल्बनीज़ मानते हैं कि सरकार को लोगों की ज़िंदगियों में बदलाव लाने की शक्ति है – एक ऐसी सीख जो उन्होंने अपने बचपन से पाई, और जो आज भी उन्हें प्रेरित करती है – प्रधानमंत्री के रूप में और एक पिता के रूप में भी।

बेहतर ऑस्ट्रेलिया की सोच

अल्बनीज़ का सपना है ऐसा ऑस्ट्रेलिया, जहां हर व्यक्ति को काम करने का अवसर मिले – और वो भी सिर्फ कोई काम नहीं, बल्कि अच्छा, सुरक्षित और सम्मानजनक वेतन वाला काम।

“मेरे बेटे नाथन के लिए मैं एक ऐसा देश बनाना चाहता हूं, जहां हर परिवार को आगे बढ़ने का मौका मिले। यही सपना मेरी मां ने मेरे लिए देखा था – और आज मैं उस सपने को सबके लिए साकार करना चाहता हूं।”

भारतीय जहाजों की पाकिस्तान बंदरगाहों पर एंट्री बैन

Canada Election: मोदी विरोधी, खालिस्तान समर्थक, कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख जगमीत सिंह की करारी हार 

आपके बच्चे US में रहते हैं? Green Card भी है? फिर भी होगी मुश्किल यदि नहीं माना Trump प्रशासन का ये आदेश 

First Published - May 4, 2025 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट