facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Apple ने अपने CEO, Tim Cook की सैलरी में की कटौती, कम किया 40 फीसदी वेतन

Last Updated- January 13, 2023 | 10:05 AM IST
Tim Cook, Apple CEO

Apple Inc. ने साल 2023 में अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक के वेतन में 40 फीसदी से अधिक की कटौती कर दी है। अब से टिम कुक की सैलरी 4.9 करोड़ डॉलर (करीब चार अरब रुपये) होगी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टिम ने निवेशक मार्गदर्शन का हवाला देते हुए कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी पे को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था। बता दें, क्योंकि आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple के शेयरों में पिछले साल काफी गिरावट आई थी और इससे उसका मार्केट कैप भी गिरा था।

साल 2022 में सीईओ कुक को कंपनी से 9.94 अरब डॉलर पे किए गए थे। इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था। उससे पहले 2021 में उन्हें कुल 9.87 करोड़ डॉलर का पे पैकेज मिला था। अब नई व्यवस्था के मुताबिक टिम कुक के पास मौजूद स्टॉक यूनिट्स का परसेंटेज 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। ये स्टॉक कंपनी की परफॉरमेंस से जुड़े हैं।

इस बारे में कंपनी का कहना है कि कुक को जो नया पैकेज दिया गया है वो शेयरहोल्डर फीडबैक, कंपनी के परफॉरमेंस और खुद ने जो उनके पे को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था उसके आधार पर तय किया गया है।

बता दें, कुक के पिछले साल के पैकेज की कई शेयरहोल्डर्स ने आलोचना की थी। हालांकि इसके उलट अधिकांश शेयरहोल्डर्स ने इसका समर्थन किया था। वहीं पिछले साल कुक के इक्विटी अवॉर्ड की वैल्यू 7.5 करोड़ डॉलर थी।

​​​​​​​62 साल के कुक ने अपनी संपत्ति को धर्मार्थ कार्यों के लिए देने का संकल्प लिया है। Apple के शेयरों में पिछले साल 27 फीसदी गिरावट आई थी। इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 2.7 फीसदी की बढ़त आई है। कंपनी का मार्केट कैप 2.122 ट्रिलियन डॉलर है।

First Published - January 13, 2023 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट