facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

Apple ने अपने CEO, Tim Cook की सैलरी में की कटौती, कम किया 40 फीसदी वेतन

Last Updated- January 13, 2023 | 10:05 AM IST
Tim Cook, Apple CEO

Apple Inc. ने साल 2023 में अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक के वेतन में 40 फीसदी से अधिक की कटौती कर दी है। अब से टिम कुक की सैलरी 4.9 करोड़ डॉलर (करीब चार अरब रुपये) होगी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टिम ने निवेशक मार्गदर्शन का हवाला देते हुए कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी पे को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था। बता दें, क्योंकि आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple के शेयरों में पिछले साल काफी गिरावट आई थी और इससे उसका मार्केट कैप भी गिरा था।

साल 2022 में सीईओ कुक को कंपनी से 9.94 अरब डॉलर पे किए गए थे। इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था। उससे पहले 2021 में उन्हें कुल 9.87 करोड़ डॉलर का पे पैकेज मिला था। अब नई व्यवस्था के मुताबिक टिम कुक के पास मौजूद स्टॉक यूनिट्स का परसेंटेज 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। ये स्टॉक कंपनी की परफॉरमेंस से जुड़े हैं।

इस बारे में कंपनी का कहना है कि कुक को जो नया पैकेज दिया गया है वो शेयरहोल्डर फीडबैक, कंपनी के परफॉरमेंस और खुद ने जो उनके पे को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था उसके आधार पर तय किया गया है।

बता दें, कुक के पिछले साल के पैकेज की कई शेयरहोल्डर्स ने आलोचना की थी। हालांकि इसके उलट अधिकांश शेयरहोल्डर्स ने इसका समर्थन किया था। वहीं पिछले साल कुक के इक्विटी अवॉर्ड की वैल्यू 7.5 करोड़ डॉलर थी।

​​​​​​​62 साल के कुक ने अपनी संपत्ति को धर्मार्थ कार्यों के लिए देने का संकल्प लिया है। Apple के शेयरों में पिछले साल 27 फीसदी गिरावट आई थी। इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 2.7 फीसदी की बढ़त आई है। कंपनी का मार्केट कैप 2.122 ट्रिलियन डॉलर है।

First Published - January 13, 2023 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट