अंतरराष्ट्रीय

Japan में हानेडा हवाईअड्डे पर विमान में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 300 से ज्यादा यात्री, देखें तस्वीरें

हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 02, 2024 | 4:15 PM IST

तोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर मंगलवार को एक विमान में आग लग गई। स्थानीय टीवी की फुटेज में दिखाया गया कि जापान एयरलाइंस का एक विमान जब हवाईपट्टी पर था तो उसमें भीषण आग लग गई।

इसके बाद विमान के पंखों के आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई। बाद में तस्वीरों में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए। तत्काल यह जानकारी नहीं मिल पाई कि क्या हुआ था और क्या इस घटना में कोई हताहत हुआ है।

एनएचके टीवी ने बताया कि विमान जेएएल की उड़ान संख्या 516 थी जिसने जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं। ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि एयरबस विमान में सवार सभी 367 यात्रियों को निकाल लिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान अभी-अभी उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के साप्पोरो हवाई अड्डे से आया था। दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक, हनेडा हवाईअड्डे पर एक तटरक्षक अधिकारी ने कहा कि वे “विवरणों की जांच” कर रहे हैं।

टेलीविज़न फ़ुटेज में बचावकर्मियों द्वारा स्प्रे किए जाने के दौरान खिड़कियों और विमान के निचले हिस्से से आग की लपटें ज़मीन पर गिरती हुई दिखाई दे रही थीं।रनवे पर जलता हुआ मलबा भी था। एनएचके ने बताया कि 70 से अधिक दमकल गाड़ियों को तैनात किया जा रहा है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : January 2, 2024 | 4:15 PM IST