US President Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि उन्होंने एक बार फिर कॉग्निटिव टेस्ट पास कर लिया है और उनकी सेहत “बहुत अच्छी” है। यह टेस्ट उन्होंने अपनी सालाना मेडिकल जांच के दौरान करवाया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को फ्लोरिडा जाते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
ट्रंप ने कहा, “मैंने एक कॉग्निटिव टेस्ट दिया और मुझे नहीं पता आपको क्या बताऊं, लेकिन मैंने हर सवाल का सही जवाब दिया।” उन्होंने बताया कि यह टेस्ट पहले वाले टेस्ट जैसा ही था, जिसमें उन्हें कुछ शब्द दोहराने के लिए कहा गया था ताकि उनकी याददाश्त की जांच हो सके। ट्रंप ने कहा, “यह एक जाना-पहचाना टेस्ट है। जो भी था, मैंने सब सही किया।” उन्होंने यह भी बताया कि यह उनकी चौथी बार की टेस्टिंग थी।
ट्रंप ने यह भी माना कि उन्होंने यह टेस्ट इसलिए करवाया ताकि खुद की तुलना जो बाइडन से कर सकें। उन्होंने कहा, “मैं बाइडन से थोड़ा अलग होना चाहता था।” गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन की मानसिक स्थिति को लेकर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने रेस से हटने का फैसला लिया था। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि बाइडन की टीम उनकी मानसिक स्थिति को लेकर असली हालात छिपा रही थी।
ट्रंप की यह हेल्थ चेकअप मैरीलैंड स्थित वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हुई। यह चेकअप उनके दूसरे कार्यकाल के बाद पहली बार हुआ। ट्रंप अभी 78 साल के हैं और वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं जिन्हें पद पर शपथ दिलाई गई है। यह चेकअप करीब पांच घंटे चला और इसमें डॉक्टरों ने कुछ सामान्य सलाह भी दी। ट्रंप ने कहा, “मुझे लगा कि मैं अच्छी हालत में हूं। मेरा दिल भी अच्छा है, आत्मा भी अच्छी है, बहुत अच्छी आत्मा है।”
ट्रंप की सेहत को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है। 2016 में उन्होंने अपने डॉक्टर का एक पत्र सार्वजनिक किया था, जिसमें उन्हें “अब तक के सबसे स्वस्थ राष्ट्रपति उम्मीदवार” बताया गया था। हालांकि बाद में डॉक्टर ने माना कि यह पत्र ट्रंप ने खुद तैयार करवाया था।
2020 में हुए मेडिकल चेकअप को लेकर भी सवाल उठे थे, जब व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने छह महीने की जांच रिपोर्ट को संक्षेप में पेश किया था। ट्रंप ने 2019 में भी कॉग्निटिव टेस्ट दिया था और एक इंटरव्यू में “पर्सन, वुमन, मैन, कैमरा, टीवी” जैसे शब्द याद कर सबको चौंका दिया था। यह क्लिप काफी वायरल भी हुई थी।