अंतरराष्ट्रीय

‘5 में से 1 यूएचएनआई चाहता है विदेश में बसना’

पसंदीदा गंतव्यों में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं, जहां की गोल्डन वीजा योजना काफी आकर्षक है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:37 PM IST

कोटक महिंद्रा बैंक की इकाई कोटक प्राइवेट बैंकिंग द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि प्रत्येक पांच में से एक अल्ट्रा-हाई-नेटवर्थ व्यक्ति (यूएचएनआई) अपने जीवन स्तर में सुधार लाने, हेल्थकेयर समाधान, शिक्षा या जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए भारत से बाहर जाने की सोच रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये व्यक्ति अपनी भारतीय नागरिकता बरकरार रखते हुए अपने पसंदीदा मेजबान देश में स्थायी रूप से निवास करना चाहते हैं। यह सर्वेक्षण वित्त वर्ष 2025 की पहली दो तिमाहियों में कराया गया, जिसमें 150 यूएचएनआई ने हिस्सा लिया था। पसंदीदा गंतव्यों में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं, जहां की गोल्डन वीजा योजना काफी आकर्षक है।

रिपोर्ट में यूएचएनआई के निवेश दृष्टिकोण का भी खुलासा किया गया है, जिसमें पोर्टफोलियो में घरेलू और वैश्विक इक्विटी बाजारों को प्राथमिकता दी गई है, इसके बाद वाणिज्यिक अचल संपत्ति, ऋण और वैकल्पिक निवेश का स्थान है।

First Published : March 26, 2025 | 10:22 PM IST