facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

विदेशी तीर्थयात्रियों से गुलजार वाराणसी, काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आए दोगुने श्रद्धालु

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते दो सालों में 16,000 से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए हैं।

Last Updated- December 10, 2023 | 10:56 PM IST
वाराणसी में 15,000 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा, During GBC work on 124 projects worth Rs 15000 crore to begin in Varanasi

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने और गंगा तटों के सौंदर्यीकरण के बाद यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की तादाद भी खासी बढ़ी है। बीते साल के मुकाबले देशी पर्यटकों के साथ साथ विदेश से आने वाले भी बढ़े हैं।

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते दो सालों में 16,000 से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए हैं जबकि इसी अवधि में करीब 13 करोड़ भक्त यहां आए हैं। सबसे ज्यादा विदेशी भक्त इस साल आए हैं जिनका संख्या अब तक 11,350 रही है।

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने किया था। बीते दो साल में करीब 13 करोड़ भक्तों ने यहां दर्शन किए हैं। इनमें विदेशी भक्तों की भी काफी संख्या रही। दो वर्ष में लगभग 16 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ का दर्शन किया है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लगभग 15,930 से अधिक विदेशी मेहमानों ने काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी।

काशी विश्वनाथ धाम व विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि धाम के लोकार्पण के बाद से अब तक छह दिसंबर 2023 तक 15,930 से अधिक विदेशी भक्तों ने विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल इनकी बुकिंग लगभग दोगुने से अधिक है।

वहीं दो सालों के आंकड़ों को देखें तो 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण से 6 दिसंबर 2023 तक काशी विश्वनाथ मंदिर में रिकॉर्ड लगभग 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किया है। विदेशी भक्तों की संख्या के लिहाज से 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 4,540 लोगों की तो 1 जनवरी 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक 11,350 लोग आए हैं।

First Published - December 10, 2023 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट