Uttar Pradesh semiconductor projects: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक के दो बड़े सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देकर प्रदेश को भविष्य के सेमीकंडक्टर निर्माण केंद्र (semiconductor fabrication hub) के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। प्राइवेट सेक्टर के ये दोनों प्लांट, ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है।
राज्य कैबिनेट ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में प्रदान की जाने वाली 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है, जिससे इन दोनों परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ हो गया है। इन दोनों परियोजनाओं से 15,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।
टार्क सेमीकंडक्टर्स, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) एन्क्लेव में स्थापित किए जाने वाले सेमीकंडक्टर फैब प्लांट में 28,440 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। परियोजना के लिए, केंद्र और राज्य सरकार, कुल लागत पर 25 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करेंगे। बता दें कि टार्क सेमीकंडक्टर्स, हीरानंदानी ग्रुप का हिस्सा है।
Also read: Air India Express का फोकस ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट पर, FY25 के अंत तक 110 विमानों का होगा बेड़ा!
राज्य मंत्रिमंडल ने यूपी के हिस्से के रूप में 25 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी या लगभग 7,037 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। टार्क के सेमीकंडक्टर फैब प्लांट से राज्य में 1,000 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
यूपी औद्योगिक विकास प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर के अनुसार, व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने पर परियोजना को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।