facebookmetapixel
शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बात

UP: चंदौली में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र का होगा आधुनिक कायाकल्प, निवेश और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

गौरतलब है कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र मुगलसराय रेलवे स्टेशन से लगभग 13 किमी और वाराणसी एयरपोर्ट से 51 किमी की दूरी पर स्थित है।

Last Updated- September 27, 2024 | 7:37 PM IST
CM Yogi

पूर्वांचल में तेजी से आ रहे उद्योगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार वाराणसी के करीब चंदौली जिले में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र का बड़े पैमाने पर कायाकल्प करेगी। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPCIDA) ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के विकास की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।योजना के अनुसार, 53.04 करोड़ रुपए की लागत से इस कार्य को पूरा किया जाएगा।

इस औद्योगिक क्षेत्र में अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत व्यापक स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन की प्रक्रिया को पूरा करने की रूपरेखा तय की गई है। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को प्रयागराज-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ते हुए वर्ष 1978 में स्थापित व 2006-07 में विकसित किया गया था।

UPCIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मयूर महेश्वरी ने बताया कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को मॉडर्न इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित करने से राज्य को भविष्य के नए औद्योगिक अवसर मिलेंगे। रामनगर जल्द ही एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र बनेगा, जिससे चंदौली के आसपास के क्षेत्रों का विकास और विस्तार भी होगा साथ ही रोजगार की संभावनाओं में भी बढ़ोतरी होगी।

गौरतलब है कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र मुगलसराय रेलवे स्टेशन से लगभग 13 किमी और वाराणसी एयरपोर्ट से 51 किमी की दूरी पर स्थित है। यह औद्योगिक क्षेत्र करीब 515 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 16.8 किमी का विकसित सड़क नेटवर्क और 15.8 किमी लंबा ड्रेनेज सिस्टम भी शामिल है।

UPCIDA अधिकारियों ने बताया कि  सड़क सुधार के तहत लगभग 3 किमी और 2.09 किमी की सड़कों का उच्चीकरण किया जाएगा, जिसमें सड़कों की चौड़ीकरण, इंटरलॉकिंग व पेव्ड फुटपाथ भी शामिल है। जल आपूर्ति के लिए 200 मिमी व्यास के पाइपों का इस्तेमाल करते हुए 400 मि.मी व्यास के साथ 300 मीटर गहरी नई ट्यूबवेल लगाई जाएगी।

इसके साथ एक पंपिंग संयंत्र स्थापित होगा ताकि जल वितरण बेहतर तरीके से हो सके। सार्वजनिक स्थानों में, पार्क के प्रवेश द्वारों और मुख्य सड़कों पर कंक्रीट स्लैब और बेंच बनाए जाएंगे। साथ ही, ओल्ड फील्ड हॉस्टल और पुलिस पोस्ट का नवीनीकरण व उन्नयन भी किया जाएगा।

Also read: लिखित जॉब कॉन्ट्रैक्ट से लेकर मातृत्व लाभ तक; 10 राज्यों में महिलाओं के लिए और खराब हो रहा वर्क कल्चर

UPCIDA सीईओ ने बताया कि परियोजना परिचालन प्रबंधन और स्थानीय जैव विविधता का समर्थन करने के लिए एक कमान केंद्र और नेस्टिंग हट सहित कई नई सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। नेविगेशन और उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार के लिए प्रवेश द्वार, ईवी चार्जिंग सेंटर, बस स्टॉप, ट्रक पार्किंग स्थल, स्ट्रीट फर्नीचर, ले-आउट मानचित्र, लेन गाइड मानचित्र और एक फ्लैग मास्ट को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए एक व्यापक कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू की जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में 12.39 करोड़ रुपए की धनराशि से बिजली व्यवस्था सुधारी जाएगी। इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33 केवी ओवरहेड लाइनों और 11 केवी केबलों की भूमिगत स्थापना की जाएगी। साथ ही, रात्रि के समय सुरक्षित और बेहतर आवागमन के लिए 810 नई स्ट्रीट लाइटें, 6 हाई मास्ट और 177 डेकोरेटिव पोल्स भी स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 24 सीसीटीवी कैमरे, 2 ईवी चार्जिंग स्टेशन और 2 डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा, प्रवेश द्वार पर रात के समय सुरक्षा और सुंदरता बढ़ाने के लिए 96 एलईडी फैकेड लाइटें भी लगाई जाएंगी।

First Published - September 27, 2024 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट