UP Bypolls: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों से ज्यादा गहमागहमी, हंगामा और बवाल बुधवार को उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के उपचुनावों में दिखाई दिया। लाठीचार्ज, पुलिस के जबरन हस्तक्षेप, मतदाताधिकार से वंचित किए जाने के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के उपचुनावों के लिए वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 9 विधानसभा सीटों के उपचुनावों में 50 फीसदी के लगभग वोट डाले गए।
चुनाव आयोग का कहना है कि अंतिम आंकड़े आने तक मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को रोकने व बिना अधिकार उनके पहचान पत्र चेक किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया जबकि सात को उनकी ड्यूटी से हटा दिया।
उत्तर प्रदेश में बुधवार को करहल, मीरापुर, कटेहरी, सीसामऊ, मंझवा, फूलपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। जहां करहल में एक दलित लड़की की मतदान के दिन हुई हत्या से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के बीच आरोपों –प्रत्यारोपों का दौर चला। वहीं, कुंदरकी, सीसामऊ और मीरापुर में दिन भर बवाल की खबरे आती रहीं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव में ज्यादती करने व सत्तापक्ष के लिए काम करने वाले अफसरों के नाम गिनाए तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा पर फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाए। कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने जिलाधिकारी व पुलिस पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया। अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर सपा सासंद लालजी वर्मा की पुलिस से नोक-झोंक हुई तो मझवां से इसी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति बिंद ने चुनाव आयोग से मतदाताओं को डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज करायी।
Also read: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 58.22 प्रतिशत मतदान
आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे सभी 8 सीटों पर 49.48 फीसदी वोट डाले गए, जिनमें गाजियाबाद में सबसे कम 33.30 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 57 फीसदी वोट मीरापुर तो अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 56.69 फीसदी मत डाले गए। इसके अलावा 55 फीसदी मतदान मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर हुआ। मिर्जापुपर जिले की मंझवा सीट पर 50.41 फीसदी, वहीं अलीगढ़ की खैर में 46.55 फीसदी मतदान हुआ।
इससे पहले करहल में आज सुबह एक दलित लड़की की हत्या कर दी गई। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष को वोट देने की बात कहने पर सपा के लोगों ने हत्या कर दी। इस पर राजधानी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा समर्थित गुंडों ने दलित बेटी की हत्या की। वहीं भाजपा प्रवक्ता ने सपा द्वारा बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया।