भारत

तीन साल में 1450 से ज्यादा पायलटों को दी गई ट्रेनिंग: केंद्र

Published by
भाषा
Last Updated- March 27, 2023 | 6:16 PM IST

सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय में 9524 वाणिज्यिक पायलट पंजीकृत हैं और पिछले तीन साल के दौरान देश के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में 1450 से अधिक पायलटों को प्रशिक्षित किया गया।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा अनुमोदित कुल 35 एफटीओ हैं जो 53 स्थानों से काम कर रहे हैं।

सिंह ने बताया कि इन पायलट प्रशिक्षण संस्थानों (FTO) ने 2020 में 335 पायलटों को प्रशिक्षित किया। इसके अलावा 2021 में 505 और 2022 में 616 पायलट इन संस्थानों से प्रशिक्षित किए गए।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने देश भर में 21 नए हवाई अड्डों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान किया है।

First Published : March 27, 2023 | 6:16 PM IST