भारत

Teachers Day Quotes in Hindi: टीचर्स डे पर शिक्षकों को इन 10 बेस्ट कोट्स से कहें शुक्रिया, मिलेगा खूब प्यार और आशीर्वाद

शिक्षक दिवस या टीचर्स डे (Teacher's Day) जाने-माने विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बनाया जाता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 13, 2024 | 7:53 PM IST

Teachers Day Quotes 2024 in Hindi: भारत में हाल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बनाया जाता है और इस दिन विशेषकर स्कूल-कॉलेजों में स्टूडेंट्स द्वारा अपने शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

इस दिन स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों या गुरु के प्रति अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त करते हैं। छात्र हैप्पी टीचर्स डे के कार्ड भी तैयार करते हैं और अपने शिक्षकों को सम्मानित करने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए फूल भी देते हैं।

बता दें कि भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस या टीचर्स डे (Teacher’s Day) जाने-माने विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बनाया जाता है

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को इन बेस्ट कोट्स के जरिये दें टीचर्स डे की शुभकामनाएं…

शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है।

ज्ञान देने वाला गुरु का बंदन है, उनके चरणों की धूल भी चन्दन है।

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरुवनमः।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं उस व्यक्ति को, जिसने मुझे न केवल विषय सिखाया, बल्कि जीवन के बहुमूल्य सबक भी सिखाए।

आप सिर्फ एक शिक्षक नहीं हैं; आप एक मार्गदर्शक, एक मित्र और एक प्रेरणा हैं। शिक्षक दिवस की मुबारक!

उस शिक्षक को दिल से धन्यवाद जिसने तब मुझ पर विश्वास किया जब मुझे खुद पर विश्वास नहीं था, शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

प्रिय शिक्षक, पढ़ाने के प्रति आपका समर्पण और जुनून हमें हर दिन प्रेरित करता है। हमारे जीवन में मार्गदर्शक प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।

शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा, उन्होंने हमें बनाया अद्भुत। बच्चों के मन में रोशनी लाते,उन्हें सही राह दिखाते।

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा, गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार! हैप्पी टीचर्स डे।

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! हैप्पी टीचर्स डे!

First Published : September 5, 2024 | 11:02 AM IST