facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

SVB Crisis : स्टार्टअप ने पैसे वापस लाने में सरकार से मांगी मदद

सरकार SVB में जमा धन भारत के बैंकों में लाने के तलाशेगी उपाय

Last Updated- March 14, 2023 | 10:54 PM IST
SVB Crisis: Startup seeks government's help to bring back money

अमेरिकी ऋणदाता सिलिकन वैली बैंक (SVB) डूबने के बाद पैदा हुए हालात के बीच स्टार्टअप ने सरकार के साथ आज बैठक में चिंता जाहिर की। स्टार्टअप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वायर ट्रांसफर, अमेरिकी बैंक से निकासी की सीमा लगाए जाने और अमेरिकी एजेंसियों से संवाद की कमी से उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने तरजीही आधार पर उधारी की जरूरत बताई।

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने SVB के बंद होने से सीधे तौर पर प्रभावित होने वाली स्टार्टअप, वेंचर कैपिटल और निवेशकों के साथ आज वर्चुअल बैठक की। उन्होंने भरोसा दिया कि आईटी मंत्रालय इन सुझावों को सूचीबद्ध कर वित्त मंत्रालय को भेजेगा।

सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखर ने सभी हितधारकों से पूछा कि उनके बैंकिंग परिचालन को भारतीय बैंकों या गिफ्ट सिटी में मौजूद विदेशी बैंक में लाने के लिए क्या किया जा सकता है?​ हितधारकों ने स्टार्टअप के लिए नए ऋण उत्पाद, नियमन में रियायत, जागरूकता या अंतरण में होने वाले खर्च को कम करने के उपायों का सुझाव दिया।

बैठक में मौजूद अ​धिकतर हितधारक सोमवार सुबह से SVB से अपनी जमा निकालने में सक्षम हैं लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय वायर बंद होने से अपना धन देश में नहीं ला पा रहे हैं।

वेंचर कैपिटल फर्म की पार्टनर ने कहा, ‘इन अड़चन को दूर करने के लिए संस्थापकों को सरकार से मनोवैज्ञानिक सहायता के साथ साथ द्विपक्षीय आधार पर ठोस कार्रवाई की दरकार है। हम चाहते हैं कि सरकार कुछ ऐसा करे जिस तरह से संकटग्रस्त क्षेत्र में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए अ​भियान चलाती है ताकि संस्थापकों को उनका पैसा वापस मिल सके।’ उन्होंने ​शिकायत की कि बंद होने की खबर के बाद बैंक में क्या चल रहा था, इस बारे में कोई पारद​र्शिता नहीं है।

एक अन्य हितधारक ने कहा कि कार्यशील पूंजी की जरूरत को लेकर बड़ी चिंता है। इसलिए सरकार को घरेलू बैंकिंग प्रणाली या अन्य माध्यम से अगले तीन महीने के लिए तरजीही आधार पर उधारी सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि पैसे वापस मिलने में कितनी देर लगेगी और मूल जमाकर्ताओं पर इसका क्या असर पड़ेगा।’

सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर स्टार्टअप ने एसवीबी बैंक में अपने जमा पैसे को भारत लाने और उस पर लगने वाले कर तथा नियमों के अनुपालन बोझ को लेकर चिंता जताई।

मुंबई की एक अग्रणी वैंचर कैपिटल फर्म के पार्टनर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमसे संबद्ध दर्जन भर से ज्यादा कंपनियों पर असर पड़ा है। उनमें से अ​धिकतर कंपनियों ने अपने स्तर से सिलिकन वैली में खाता खोला था जबकि उनका बैकएंड बेंगलूरु या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में था।

First Published - March 14, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट