New Delhi: Union Minister for Rural Development Shivraj Singh Chouhan
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Air India की सर्विस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि फ्लाइट के दौरान उन्हें टूटी हुई सीट पर सफर करना पड़ा।
ऐसा माना जा रहा था कि टाटा ग्रुप के टेकओवर के बाद एयर इंडिया की सर्विस में सुधार होगा, लेकिन अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शिवराज सिंह चौहान के इस पोस्ट के बाद एयर इंडिया की सर्विस को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर किया पोस्ट
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को Air India की फ्लाइट में टूटी सीट मिली। उन्होंने X (पहले Twitter) पर इस बारे में जानकारी दी।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें भोपाल से दिल्ली जाना था, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। इसके लिए उन्होंने Air India की फ्लाइट AI436 की टिकट बुक की थी। उन्हें सीट नंबर 8C मिली, लेकिन जब वे बैठे तो सीट टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठने में दिक्कत हो रही थी।
मंत्री ने क्रू मेंबर्स से पूछा कि खराब सीट होने के बाद भी उसे अलॉट क्यों किया गया? इस पर स्टाफ ने बताया कि मैनेजमेंट को पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई थी और यह सीट टिकट के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि फ्लाइट में ऐसी और भी खराब सीटें हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सहयात्रियों ने उन्हें सीट बदलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने किसी और को परेशानी नहीं देना चाहा और उसी टूटी सीट पर यात्रा पूरी की।
एयर इंडिया की सर्विस पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- मेरी धारणा गलत निकली
केंद्रीय मंत्री ने एयर इंडिया की सर्विस को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पहले मुझे लगा था कि टाटा ग्रुप के टेकओवर के बाद एयर इंडिया की सर्विस बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।
मंत्री ने खराब सीट और यात्रियों को हो रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा लेने के बाद उन्हें अनकंफर्टेबल और खराब सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?”
उन्होंने एयर इंडिया से पूछा कि क्या वो आगे से यात्रियों को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए कुछ कदम उठाएगा या सिर्फ उनकी मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा?
एयर इंडिया ने दिया जवाब
मंत्री के पोस्ट पर एयर इंडिया ने रिप्लाई करते हुए कहा, “हमें खेद है कि आपको असुविधा हुई। कृपया निश्चिंत रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति को रोकने के लिए इस मामले को सीरियसली देख रहे हैं। हम आपसे बात करने के लिए तैयार हैं, कृपया हमें जुड़ने का सुविधाजनक समय बताएं।”