मान लीजिए आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं और अपना डॉक्यूमेंट ले जाना भूल गए या आपको इन सबको साथ ले जाना भारी महसूस पड़ता है मगर इसकी जरूरत पड़ सकती है तो क्या करेंगे? ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ मोबाइल ही आपके लिए काफी है। कुछ ऐसे नंबर हैं, जिन पर आप WhatsApp करेंगे और कुछ ही सेकंडों में आपके सामने सारे डॉक्यूमेंट होंगे। इसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्क सीट्स जैसे कई सरकारी डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। ये ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं जो पूरी तरह से वैध हैं और कोई भी इसे मानने से भी मना नहीं कर सकता है।
इसके साथ ही कभी-कभी आप ट्रेन में अपने साथ खाना भी ले जाना भूल जाते होंगे और आपको ट्रेन में अपने मन मुताबिक खाना नहीं मिलता होगा। या आप कभी दिल्ली मेट्रो से सफर करना चाहते हैं और आपके पास कार्ड, टोकन या QR Code नहीं है तो भी आप बस WhatsApp का सहारा लेकर अपना काम पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं एक-एक स्टेप
1. कैसे पाएं डॉक्यूमेंट्स: अगर आप अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसी ऑफिशियल आईडी को पाना चाहते हैं तो आपको बस +91-9013151515 नंबर अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा। ये माइगव हेल्पडेस्क ( MyGov HelpDesk) का नंबर है। अब आपको WhatsApp पर जाकर इस नंबर पर नमस्ते या हेलो बोलना है। इसके बाद आप अपने मुताबिक भाषा भी बदल सकते हैं।
इसके बाद आपको डिजिलॉकर सर्विस को सिलेक्ट करना है। इसके बाद यह आपसे पूछेगा कि क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है? अगर आपके पास पहले से है तो बहुत बढ़िया। अगर नहीं है तो आपको डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
Also Read: Kisan Vikas Patra: इस सरकारी स्कीम का उठाएं लाभ, बिना रिस्क के पैसा होगा डबल
अब WhatsApp पर डिजिलॉकर का चैटबॉट आपसे आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर पूछेगा। जैसे ही आप ये नंबर डालेंगे आपके सजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगी। चैटबॉट पर OTP डालते ही आपके सारे डॉक्यूमेंट्स आपके सामने होंगे। आप उन्हें डाइनलोड भी कर सकते हैं।
2. ट्रेन में मनपसंद जगह से खाना खाने के लिए क्या करें?
बता दें कि IRCTC ने हाल ही में ई-कैटेरिंग की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। आपके सिर्फ 8750001323 नंबर WhatsApp पर सेव करना है। इस नंबर पर बस आपको अपना PNR नंबर डालना होगा और आपके सामने बहुत सारी ब्रांड्स का खाना आपके सामने उपलब्ध होगा। आपको अपना स्टेशन चुनना है औऱ खाना।
3. दिल्ली मेट्रो में सफर: अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और आपके पास मोबाइल के अलावा कुछ भी नहीं है तो आपको वापस लौटने की कोई जरूरत नहीं। आपको अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC का 9650855800 नंबर सेव करना है और फिर WhatsApp पर जाना है और Hi टाइप करना है। इसके बाद किस बात की देर। आपको कहां से कहां तक जाना है, कितना टिकट लेना है, सबकुछ आपके सामने होगा। डिटेल भरिये और सफर पूरा करिये।