facebookmetapixel
Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफा

सेव कर लें ये तीन नंबर, कहीं भी फंसे तो बन जाएगी बात

कुछ WhatsApp नंबर ऐसे हैं, जिन पर आप मैसेज करके कुछ ही सेकंडों में अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स, ट्रेन में खाना या मेट्रो में सफर कर सकते हैं।

Last Updated- December 21, 2023 | 9:05 PM IST
WhatsApp

मान लीजिए आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं और अपना डॉक्यूमेंट ले जाना भूल गए या आपको इन सबको साथ ले जाना भारी महसूस पड़ता है मगर इसकी जरूरत पड़ सकती है तो क्या करेंगे? ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ मोबाइल ही आपके लिए काफी है। कुछ ऐसे नंबर हैं, जिन पर आप WhatsApp करेंगे और कुछ ही सेकंडों में आपके सामने सारे डॉक्यूमेंट होंगे। इसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्क सीट्स जैसे कई सरकारी डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। ये ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं जो पूरी तरह से वैध हैं और कोई भी इसे मानने से भी मना नहीं कर सकता है।

इसके साथ ही कभी-कभी आप ट्रेन में अपने साथ खाना भी ले जाना भूल जाते होंगे और आपको ट्रेन में अपने मन मुताबिक खाना नहीं मिलता होगा। या आप कभी दिल्ली मेट्रो से सफर करना चाहते हैं और आपके पास कार्ड, टोकन या QR Code नहीं है तो भी आप बस WhatsApp का सहारा लेकर अपना काम पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं एक-एक स्टेप

1. कैसे पाएं डॉक्यूमेंट्स: अगर आप अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसी ऑफिशियल आईडी को पाना चाहते हैं तो आपको बस +91-9013151515 नंबर अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा। ये माइगव हेल्पडेस्क ( MyGov HelpDesk) का नंबर है। अब आपको WhatsApp पर जाकर इस नंबर पर नमस्ते या हेलो बोलना है। इसके बाद आप अपने मुताबिक भाषा भी बदल सकते हैं।

इसके बाद आपको डिजिलॉकर सर्विस को सिलेक्ट करना है। इसके बाद यह आपसे पूछेगा कि क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है? अगर आपके पास पहले से है तो बहुत बढ़िया। अगर नहीं है तो आपको डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

Also Read: Kisan Vikas Patra: इस सरकारी स्कीम का उठाएं लाभ, बिना रिस्क के पैसा होगा डबल

अब WhatsApp पर डिजिलॉकर का चैटबॉट आपसे आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर पूछेगा। जैसे ही आप ये नंबर डालेंगे आपके सजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगी। चैटबॉट पर OTP डालते ही आपके सारे डॉक्यूमेंट्स आपके सामने होंगे। आप उन्हें डाइनलोड भी कर सकते हैं।

2. ट्रेन में मनपसंद जगह से खाना खाने के लिए क्या करें?

बता दें कि IRCTC ने हाल ही में ई-कैटेरिंग की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। आपके सिर्फ 8750001323 नंबर WhatsApp पर सेव करना है। इस नंबर पर बस आपको अपना PNR नंबर डालना होगा और आपके सामने बहुत सारी ब्रांड्स का खाना आपके सामने उपलब्ध होगा। आपको अपना स्टेशन चुनना है औऱ खाना।

3. दिल्ली मेट्रो में सफर: अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और आपके पास मोबाइल के अलावा कुछ भी नहीं है तो आपको वापस लौटने की कोई जरूरत नहीं। आपको अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC का 9650855800 नंबर सेव करना है और फिर WhatsApp पर जाना है और Hi टाइप करना है। इसके बाद किस बात की देर। आपको कहां से कहां तक जाना है, कितना टिकट लेना है, सबकुछ आपके सामने होगा। डिटेल भरिये और सफर पूरा करिये।

First Published - December 21, 2023 | 8:22 PM IST

संबंधित पोस्ट