भारत

RBSE 12th Result 2024 Out: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, जानें कैसे करें चेक

RBSE 12th Result 2024: विज्ञान स्ट्रीम में शाहपुरा जिले ने सबसे ऊपर 99.35% के शानदार पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 20, 2024 | 7:44 PM IST

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आज यानि 20 मई 2024 को 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम – विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। ये परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों के लिए एक अलग से समय सारणी भी बनाई गई थी। इस साल कई जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर अलग-अलग स्ट्रीम में टॉप 5 रैंकिंग हासिल करने वाले जिलों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है।

विज्ञान स्ट्रीम में शाहपुरा जिले ने सबसे ऊपर 99.35% के शानदार पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी है, वहीं सीकर 99.29% और डिडवाना-कुचाम 98.95% पास प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। डूंगरपुर और नागौर जिलों ने भी क्रमशः 98.88% और 98.84% पास प्रतिशत हासिल कर अच्छा प्रदर्शन किया है।

कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे तो और भी खास रहे हैं, जहां कई जिलों ने शानदार 100% पास प्रतिशत हासिल किया है। बाड़मेर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, बारां, राजसमंद, प्रतापगढ़, अनूपगढ़, डिडवाना-कुचाम, डूडू, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोर और फलौदी जिलों ने शानदार 100% परीक्षाफल हासिल किया है।

जयपुर ग्रामीण 99.77% पास प्रतिशत के साथ इन जिलों के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। वहीं झुंझुनू, बेवर और सीकर जिलों ने भी क्रमशः 99.47% और 99.44% अंकों के साथ टॉप 5 में जगह बनाई है। हनुमानगढ़ जिला 99.42% पास प्रतिशत के साथ टॉप 5 की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहा।

आर्ट स्ट्रीम में जिला जोधपुर ग्रामीण 98.75% पास प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा है। वहीं तीनों स्ट्रीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला सीकर जिला आर्ट में भी 98.67% पास प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। फलौदी जिले ने 98.41% पास प्रतिशत हासिल किया है। डिडवाना-कुचाम और बाड़मेर दोनों जिलों ने 98.30% पास प्रतिशत के साथ चौथा स्थान साझा किया है, वहीं सिरोही और कोटपूतली-बहरोर जिलों ने 98.16% पास प्रतिशत के साथ टॉप 5 में जगह बनाई है।

अपने स्कोर चेक करने के लिए क्या चाहिए?

रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों के पास उनका रोल नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए। ये जानकारी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले दी गई एडमिट कार्ड या हॉल टिकट पर मिल सकती है। अगर किसी छात्र का एडमिट कार्ड खो गया है, तो उसे तुरंत अपने स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए ताकि रिजल्ट ऑनलाइन चेक करते समय अपने रोल नंबर का पता चल सके।

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, कक्षा 12वीं परिणाम 2024 के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो आपसे रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी मांगेगा।
  • आवश्यक विवरण भरें और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अंकों की जांच करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
First Published : May 20, 2024 | 7:40 PM IST