भारत

Ram Mandir: 22 जनवरी को यूपी में शराब बंद; स्कूल, कॉलेजों की रहेगी छुट्टी

प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक में शामिल होंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 09, 2024 | 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (प्रतिष्ठा) समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी।

आदित्यनाथ ने यह भी आदेश दिया है कि 22 जनवरी को सभी सरकारी बिल्डिंग को सजाया जाए और इस अवसर को मनाने के लिए आतिशबाजी की जाए। समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अयोध्या में मौजूद मुख्यमंत्री ने अयोध्या में स्वच्छता के ‘कुंभ मॉडल’ को लागू करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने 14 जनवरी को अयोध्या में स्वच्छता अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिसमें अभिषेक समारोह की तैयारियों के दौरान शहर को स्वच्छ बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया।

उन्होंने अधिकारियों को समारोह के सुव्यवस्थित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए वीवीआईपी के लिए विश्राम स्थल पहले से निर्धारित करने का निर्देश दिया।

22 जनवरी को रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर हाथियों, शेरों, भगवान हनुमान और भगवान विष्णु के ‘वाहन’ गरुड़ की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक में शामिल होंगे। समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड 7,000 से अधिक मेहमानों को भेजे गए हैं, जिनमें 3,000 VVIP, पुजारी, दानकर्ता और कई राजनेता शामिल हैं।

यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त मेजबान प्रायश्चित समारोह आयोजित करेगा। सरयू नदी के तट पर ‘दशविध’ स्नान, विष्णु पूजा और गायों को प्रसाद दिया जाएगा।

18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे। 19 जनवरी को, पवित्र अग्नि जलाई जाएगी, इसके बाद ‘नवग्रह’ की स्थापना और ‘हवन’ (आग के चारों ओर पवित्र अनुष्ठान) किया जाएगा।

राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को 20 जनवरी को सरयू जल से धोया जाएगा, जिसके बाद वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होगा। 21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों से स्नान कराकर उनकी स्थापना की जाएगी। 22 जनवरी को मेगा डे पर सुबह की पूजा के बाद दोपहर करीब 12:20 बजे ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में राम लला का अभिषेक किया जाएगा।

First Published : January 9, 2024 | 8:00 PM IST