भारत

Dalai Lama Birthday: 90 साल के हुए दलाई लामा, बोले– हर किसी से करुणा रखें, शांति खुद आएगी; पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Dalai Lama Birthday: दलाई लामा ने खुद को "सिर्फ एक साधारण बौद्ध भिक्षु" बताया और कहा कि वे आमतौर पर जन्मदिन नहीं मनाते।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 06, 2025 | 10:34 AM IST

Dalai Lama Birthday: धार्मिक गुरु और तिब्बती समुदाय के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (तेनजिन ग्यात्सो) ने अपने 90वें जन्मदिन पर एक भावुक संदेश जारी किया। उन्होंने दुनियाभर के लोगों का आभार जताते हुए करुणा, मानवीय मूल्यों और धार्मिक सौहार्द को अपनाने की अपील की।

दलाई लामा ने खुद को “सिर्फ एक साधारण बौद्ध भिक्षु” बताया और कहा कि वे आमतौर पर जन्मदिन नहीं मनाते। हालांकि, इस बार दुनियाभर में उनके सम्मान में हो रहे आयोजनों पर उन्होंने खुशी जताई। उन्होंने खासतौर पर उन लोगों की सराहना की जो इस अवसर पर करुणा, दूसरों की भलाई और शांति जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा किए गए अपने संदेश में दलाई लामा ने लिखा, “मेरे 90वें जन्मदिन पर दुनियाभर में शुभचिंतक और तिब्बती समुदाय के लोग समारोह कर रहे हैं। मैं इस बात की सराहना करता हूं कि आप इस मौके को करुणा और परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि भौतिक तरक्की जरूरी है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा जरूरी है शांति और सच्चे मन की भावना को विकसित करना। यह तभी संभव है जब हम दूसरों के प्रति दयालु और संवेदनशील बनें—न सिर्फ अपनों के लिए, बल्कि हर किसी के लिए।

दलाई लामा बोले – करूणा और सौहार्द के जरिये दुनिया की सेवा करते रहूंगा

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा है कि वे मानवता की सेवा, धार्मिक सौहार्द और करुणा फैलाने के अपने जीवनभर के संकल्पों पर अडिग हैं। उन्होंने दुनिया भर में लोगों के दुखों को कम करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने की बात कही।

दलाई लामा ने कहा, “मैं अपने उन संकल्पों पर ध्यान केंद्रित करता रहूंगा जिनमें मानव मूल्यों का प्रचार, धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देना, मन और भावनाओं की प्रकृति को समझाने वाले प्राचीन भारतीय ज्ञान की ओर ध्यान खींचना और तिब्बती संस्कृति एवं विरासत को उजागर करना शामिल है। तिब्बती संस्कृति शांति और करुणा को महत्व देती है, जो आज की दुनिया के लिए काफी उपयोगी हो सकती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आध्यात्मिक शक्ति कहां से मिलती है। उनके मुताबिक, “मैं अपने दैनिक जीवन में दृढ़ संकल्प और साहस बुद्ध के उपदेशों और शांतीदेव जैसे भारतीय आचार्यों की शिक्षाओं से पाता हूं।”

दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, बताया करुणा और धैर्य का प्रतीक

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने दलाई लामा को प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन का प्रतीक बताया।

प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर परम पूज्य दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक रहे हैं। उनका संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रेरणा का स्रोत रहा है। हम उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं।”

First Published : July 6, 2025 | 10:34 AM IST