भारत

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की रफ्तार जांचेंगे PM मोदी, सूरत में निर्माणाधीन स्टेशन का करेंगे निरीक्षण

बुलेट ट्रेन का पूरा कॉरिडोर लगभग 508 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें गुजरात तथा दादरा और नगर हवेली में 352 किलोमीटर एवं महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर रूट शामिल है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 14, 2025 | 10:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करने जाएंगे, ताकि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के कामकाज पर ताजा जानकारी ली जा सके। बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की सबसे महत्त्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है।’

बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर देगी। सरकार 2026 में सूरत-बिलिमोरा में बुलेट ट्रेन परियोजना के एक खंड पर परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है। बुलेट ट्रेन का पूरा कॉरिडोर लगभग 508 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें गुजरात तथा दादरा और नगर हवेली में 352 किलोमीटर एवं महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर रूट शामिल है। देश के परिवहन ढांचे में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई सहित प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

अब तक, 326 किलोमीटर वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है, जबकि 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण हो चुका है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘ लगभग 47 किलोमीटर लंबे सूरत-बिलिमोरा खंड का काम अंतिम चरण में है। यहां सिविल कार्य और ट्रैक-बेड बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सूरत स्टेशन का डिजाइन भी बड़ा अनूठा है। इसकी थीम शहर के विश्व प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है, जो लालित्य और कार्यक्षमता दोनों को दर्शाती है।’

First Published : November 14, 2025 | 10:22 PM IST