भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने बसवेश्वर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

बसवेश्वर ने लिंगायत वाद के उदय का मुख्य प्रेरक शक्ति माना जाता है

Published by
भाषा
Last Updated- April 23, 2023 | 11:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज बसव जयंती के पावन अवसर पर, मैं जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं जिनके विचार और आदर्श हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने वंचितों को सशक्त बनाने तथा एक मजबूत और समृद्ध समाज के निर्माण पर जोर दिया।’’.

बता दें, बसवेश्वर ने वीरशैव लिंगायत समाज बनाया, जिसमें सभी धर्म के प्राणियों को लिंग धारण कर एक करने की कोशिश की। बसवेश्वर को ‘भक्ति भंडार बसवन्न’, ‘विश्वगुरु बसवण्ण’ और ‘जगज्योति बसवण्ण’ के नाम से भी जाना जाता है। बसवेश्वरा, लिंग और जातिगत भेदभाव के खिलाफ खड़े थे। उन्हें लिंगायत वाद के उदय का मुख्य प्रेरक शक्ति माना जाता है।

First Published : April 23, 2023 | 11:04 AM IST