PM Modi Speech in Rajya Sabha: संसद में आज यानी 7 फरवरी को बजट सेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी के अभिभाषण की चर्चा में शामिल हुए और उन्हें धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान विकसित भारत की चर्चा भी की और साथ की कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि UPA सरकार में कांग्रेस पार्टी ने जहां भारत की अर्थव्यवस्था को 12 से 11वें स्थान पर लाई वहीं, भाजपा सरकार ने इसे 11 से 5वें स्थान पर ला दिया।
भाषण के दौरान पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया से लेकर SC, ST को नौकरियों में आरक्षण, OBC को आरक्षण और फिर चार सबसे बड़ी जातियों (युवा, नारी, गरीब और अन्नदाता) की समस्याओं पर चर्चा की। हालांकि आपसी वाद-विवाद के बीच, पीएम मोदी ने अपनी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने की गारंटी भी दे दी और उसे नाम दिया मोदी 3.0।
सरकार के तीसरे कार्यकाल के बारे में जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कई योजनाओं को पूरा करने का वादा किया। इसमें किसान, गरीब से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल थीं। इस बीच, आइये जानते हैं प्रधानमंत्री ने ‘मोदी 3.O’ के लिए किन-किन योजनाओं को लेकर वादे किए-
PM Awas Yojana: PM मोदी ने हर घर को पक्का घर देने का वादा किया और कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी इस योजना को जारी रखेगी और पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत हर गरीब को सरकार की इस योजना के तहत फायदा पहुंचाया जाएगा। साथ ही ये भी वादा किया कि अगर परिवार बड़ा होता है, तो उन्हें भी सरकार घर देगी।
स्वच्छ भारत अभियान: पीएम मो्दी ने स्वच्छता के अभाव के बारे में जिक्र किया और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा, उनकी पक्की गारंटी है कि नए शौचालय सरकार की तरफ से दिए जाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हर परिवार का जीवन स्तर ऊपर उठे, जीवन में ईज ऑफ लिविंग बढ़े। इसके लिए हम इससे एक कदम आगे बढ़कर क्वालिटी ऑफ लाइफ की ओर बढ़ना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने नीचे बताई गई कुछ योजनाओं का जिक्र किया।
नल से जल योजना: पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का यह पक्का इरादा और पक्की गारंटी है कि अगले 5 साल में हर गरीब के घर में नल से जल योजना के तहत पानी का कनेक्शन होगा।
Ayushman Yojana: पीएम मोदी ने कहा कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ऐसे में विपक्षी दलों की ओर से यह तर्क दिया जाता है कि सरकार फिर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज क्यों दे रही है?
उन्होंने कहा कि लोग अभी गरीबी से उबर रहे हैं और कहीं ऐसा संकट न आ जाए जिससे ये परिवार फिर से गरीबी की ओर न चले जाएं। बीमारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिल्कुल खराब हो जाती है इसीलिए सरकार आयुष्मान योजना लेकर आई है। जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये दिया जाता है। ताकि गरीब को इस संकट के समय मजबूती मिल सकी। उन्होंने कहा कि गरीबों के 5 लाख तक की सुविधा आगे भी मिलती रहेगी औऱ 80 फीसदी डिस्काउंट से दवाएं मिलती रहेगी।
PM Garib Kalyan Yojana: पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को अनाज दे रही है और अगले कार्यकाल में भी देती रहेगी। बता दें कि पीएम गरीब कल्याण योजना को कोविड महामारी के दौरान शुरू किया गया था, जहां किसानों को अतिरिक्त पांच किलो अनाज (व्यक्ति की पसंद का गेहूं या चावल) दिया जाता है।
PM Kisan Samman Nidhi: संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि चालू रहेगी, ताकि विकास की यात्रा में वे ताकत के साथ जुड़ जाएं। गौरतलब है कि 2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने इस योजना का ऐलान करते हुए किसानों को हल साल 6,000 रुपये देने का वादा किया था।
नारी शक्ति: ड्रोन दीदी से लेकर लखपति दीदी तक का जिक्र- पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन खेतों में किसानों के लिए एक नई ताकत बनकर उभरने वाला है। सरकार ने पहले ही 15,000 ड्रोन दीदी का कार्यक्रम लॉन्च कर दिया है। आगे यह जारी रहेगी।
लखपति दीदी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अंतिम व्यक्ति तक अर्थव्यवस्था को पहुंचाने में काम कर रही है। 3 करोड़ लखपति दीदी का जुड़ना इसका साक्षात उदाहरण है।
इसके अलावा, पीएम मोदी की तीसरे कार्यकाल की योजनाओं में किसानों से संबंधित कई योजनाओं जैसे पशु पालन, मछली पालन, नेशनल फार्मिल, एडिबल ऑयल, एथनॉल जैसे उत्पादों में तेजी लाने का भी वादा किया गया। टूरिज्म सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से राज्य ऐसे होंगे जिसकी मुख्य अर्थव्यवस्था का हिस्सा टूरिज्म होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कल यानी 6 फरवरी को अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के लिए स्थानीय निकायों में आरक्षण का बिल लोकसभा में भी पारित हो गया।
SC, ST औऱ OBC को लेकर प्रधानमंत्री ने कई बात चर्चा की और बार-बार बाबा साहेब आंबेडकर को याद किया। साथ ही उन्होंने अति पिछड़ी जाति से आने वाले कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी की भी चर्चा की और कहा कि उन्हें कैसे निकाल दिया गया।
उन्होंने आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का जिक्र किया और कहा कि उनकी पार्टी ने ही पहली बार इस समुदाय के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलित और आदिवासी को प्राथमिकता दी है।